Mar 9, 2017

दे दे प्यार दे २-शराबी १९८४

बहुत कम लोगों को ये बात मालूम है कि फिल्म शराबी
में शामिल होने के काफी पहले बप्पी लहरी इस गीत को
रुना लैला से गवा चुके थे. रुना लैला की आवाज़ वाला गीत
भी श्रोताओं ने बेहद पसंद किया. इस गीत को मगर असली
प्रसिद्धि मिली फिल्म शराबी से ही और वो भी किशोर के गाये
संस्करण से जिसे अमिताभ पर फिल्माया गया है.

बप्पी के संगीतमय कैरियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में
से एक है शराबी. गीत अनजान का लिखा हुआ है. निर्देशक
प्रकाश मेहरा ने फिल्म नमक हलाल के लिए बप्पी लहरी
को चुना था. हो सकता है ये निर्माता सत्येन्द्र पाल की
पहल हो. नमक हलाल का संगीत भी सुपर हिट था फिल्म
शराबी की तरह. सन १९७८ की फिल्म मुकद्दर का सिकंदर
के निर्माता निर्देशक दोनों रोल में प्रकाश मेहरा थे और उस
फिल्म में कल्याणजी आनंदजी का संगीत था. उस फिल्म के
गाने भी सुपर हिट थे.

कल्याणजी आनंदजी ने प्रकाश मेहरा की देशद्रोही(१९८०) और
ज्वालामुखी(१९८०) में संगीत दिया था, फ़िल्में नहीं चली. दोनों
में अमिताभ नहीं थे. फ़िल्में नहीं चलने का खामियाजा शायद
संगीतकार को भुगतना पढ़ा. उसके अलावा विनोद खन्ना वाली
फिल्म आखिरी डाकू(१९७८) भी बॉक्स ऑफिस पर कोई विशेष
जादू नहीं जगा पाई. गौरतलब है इसमें भी कल्याणजी आनंदजी
का संगीत है.

आइये सुनें फिल्म शराबी का गीत.



गीत के बोल:

मीना अरे मीना
आ गया तेरा दीवाना
बता बता अरे कहाँ है तेरा ठिकाना

हम बन्दे हैं प्यार के मांगें सबकी खैर
हाँ अपनी सबसे दोस्ती नहीं किसी से बैर
ओ दे दे प्यार दे
दे दे प्यार दे प्याज दे प्यार दे दे रे हमें प्यार दे
दे दे प्यार दे प्यार दे प्यार दे दे रे हमें प्यार दे
दुनिया वाले कुछ भी समझें हम हैं प्रेम दीवाने
जहाँ भी जाएँ तुझे पुकारें गा के प्रेम तराने

दे दे प्यार दे प्याज दे प्यार दे रे हमें प्यार दे
ओ दे दे प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार दे रे हमें प्यार दे

अरे आने को तो रोज़ हैं आते सूरजचाँद सितारे
हाँ फिर भी अँधेरी है ये दुनिया तू ही राह दिखा रे
प्रेम प्यार सुख चैन की बरखा तेरी नज़र से बरसे
ये दुःख दर्द की आग बुझे कोई दिल ना प्यासा तरसे
दे दे प्यार दे प्यार दे प्यार दे रे हमें प्यार दे
हो दे दे प्यार प्यार प्यार प्याज
प्यार दे रे हमें प्यार दे

अरे यहाँ दिलों के बीच खड़ी जो वो दीवार गिरा दे
हाँ दिल में सोई सोई ऐसी प्यार की जोत जगा दे
प्यार हो दिल में तो लगती है सारी दुनिया प्यारी
हम सारी दुनिया के हैंसारी दुनिया हमारी
दे दे प्यार दे प्यार दे रे हमें प्यार दे
ओ दे दे प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार दे रे हमें प्यार दे हाँ
दे दे प्यार दे प्यार दे रे हमें प्यार दे
दे दे प्यार दे प्यार दे रे हमें प्यार दे
……………………………………………………………….
De de pyar de-Sharabi 1984

Artist: Amitabh Bachchan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP