Mar 24, 2017

प्यार किया है प्यार करेंगे-इलज़ाम १९८६

क्या आप जानते हैं कम्पूटर की किन कुंजियों का सबसे ज्यादा
प्रयोग होता है नेट पर-कंट्रोल + सी और कंट्रोल + एस. ब्राउज़र
के मेनू में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला आप्शन है-सेव एज़
हमारे देश में पुराना चलन है-किसी ने ५० ग्राम सूखे धनिये
का सब्जी पर प्रभाव विषय पर डॉक्टरेट की हुई होगी  तो उसी
को थोडा बदल कर अगला विषय होगा-५१ ग्राम धनिये का सब्जी
पर प्रभाव. ऐसे कर के १०० ग्राम के भार तक आपको ढेर सारी
थीसिस मिल जायंगी.

छोडिये ये सब, अगला गीत सुनते हैं. आखिर हमारे कुछ समर्पित
पाठक  कंट्रोल + एस का प्रयोग करने को बेताब हैं. गोविंदा और
नीलम पर फिल्माया गया गीत फिल्म इलज़ाम से है जिसमें दो
प्रेमी अपने प्रेम पर गर्व करते हुए जनता से कुछ यूँ मुखातिब हैं
ये भाव आप केवल फिल्मों में देख सकते हैं, सामान्य जीवन में
आम तौर पर इसकी कल्पना ही करना संभव है.





गीत के बोल:

ऐ प्यार किया है प्यार करेंगे दुनिया से अब तो हम ना डरेंगे
दुनिया की ऐसी की तैसी अरे दुनिया की ऐसी की तैसी
अरे प्यार किया है प्यार करेंगे दुनिया से अब तो हम ना डरेंगे
दुनिया की ऐसी की तैसी अरे दुनिया की ऐसी की तैसी
दिल दिया दिल लिया तो बुरा क्या किया
हे प्यार किया है प्यार करेंगे दुनिया से अब तो हम ना डरेंगे
दुनिया की ऐसी की तैसी अरे दुनिया की ऐसी की तैसी

छुप के गुनाह तो दुनिया करे प्यार के सर इलज़ाम लगे
अरे छुप के गुनाह तो दुनिया करे प्यार के सर इलज़ाम लगे
चाल पे चाल ज़माना चले तोहमत यार के नाम लगे
हाँ अब तो भ्रम ये टूट चुका है अब तो भ्रम ये टूट चुका है
दुनिया ये दुनिया है कैसी अरे दुनिया की ऐसी की तैसी
दिल दिया दिल लिया तो बुरा क्या किया
हाँ प्यार किया है प्यार करेंगे दुनिया से अब तो हम ना डरेंगे
दुनिया की ऐसी की तैसी अरे दुनिया की ऐसी की तैसी

प्यार का क्यूँ कोई मोल करे प्यार तो प्यार है सौदा नहीं
प्यार का क्यूँ कोई मोल करे प्यार तो प्यार है सौदा नहीं
यार का प्यार खरीदे यहाँ ऐसा हुआ कोई पैदा नहीं
अपने लहू का सौदा करे ये अपने लहू का सौदा करे ये
दुनिया ये दुनिया है ऐसी अरे दुनिया की ऐसी की तैसी
दिल दिया दिल लिया तो बुरा क्या किया हाँ हाँ हाँ
हाँ प्यार किया है प्यार करेंगे दुनिया से अब तो हम ना डरेंगे
दुनिया की ऐसी की तैसी अरे दुनिया की ऐसी की तैसी

प्यार पे ज़ुल्म तो होते रहे आज नहीं सदियों से यहाँ
प्यार पे ज़ुल्म तो होते रहे आज नहीं सदियों से यहाँ
प्यार ये मर के भी जिंदा रहे प्यार मिटाये मिटा है कहाँ
ऐ सूली चढा दे जिंदा जला दे सूली चढा दे जिंदा जला दे
ज़ुल्मों की परवाह है कैसी अरे दुनिया की ऐसी की तैसी
दुनिया ये दुनिया है ऐसी अरे दुनिया की ऐसी की तैसी
दिल दिया दिल लिया तो बुरा क्या किया हाँ हाँ हाँ
हे प्यार किया है प्यार करेंगे दुनिया से अब तो हम ना डरेंगे
दुनिया की ऐसी की तैसी अरे दुनिया की ऐसी की तैसी
दुनिया की ऐसी की तैसी अरे दुनिया की ऐसी की तैसी
……………………………………………………………
Pyar kiya hai pyar karenge-Ilzaam 1986

Artists: Govinda, Neelam, Prem Chopda, Rajkiran, Anita Raj

3 comments:

Anonymous,  March 24, 2017 at 8:14 PM  
This comment has been removed by a blog administrator.
Geetsangeet June 8, 2017 at 5:42 PM  

गाना क्या इतना बुरा लगा आपको ?

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP