Apr 20, 2017

आएगी किसी को हमारी याद-जानेमन १९७६

आएगी ज़रूर आएगी, क्या? किसी को दिल से याद करो
तो घर की छत की मुंडेर पर कौवा काँव काँव करने लगता
है. याद आना ज़रूरी है चाहे वो उधार पैसे ले के भागे
व्यक्ति की क्यूँ ना हो.

आएगी शब्स से शुरू होने वाला एक लोकप्रिय गीत सुनते
हैं फिल्म जानेमन से. हेमा मालिनी के डबल डोज़ अर्थात
डबल रोल वाली इस फिल्म में उनके ऊपर फिल्माए कुछ
लोकप्रिय गीत हैं उनमें से एक आज प्रस्तुत है.

आनंद बक्षी के लिखे गीत को लता मंगेशकर ने गाया है.
लक्ष्मी प्यारे इसके संगीतकार हैं.



गीत के बोल:

आएगी आएगी आएगी
किसी को हमारी याद आएगी
मेरा मन कहता है
प्यासे जीवन में
छाएगी  छाएगी  छाएगी
कभी कोई बदली छाएगी
आएगी आएगी आएगी
किसी को हमारी याद आएगी

दुनिया में कौन हमारा है 
उम्मीद का एक सहारा है
कश्ती भी है टूटी-टूटी और
कितनी दूर किनारा है
माँझी न सही कोई मौज कभी
साथ हमें भी ले जाएगी
आएगी आएगी आएगी
किसी को हमारी याद आएगी

इन ग़म की गलियों में कब तक 
ये दर्द हमें तड़पाएगा
इन रस्तों पे चलते-चलते 
हमदर्द कोई रुक जाएगा
फ़रियाद मेरी दुनिया की
दीवारों से टकराएगी
आएगी आएगी आएगी
किसी को हमारी याद आएगी
......................................................................
Aayegi aayegi aayegi-Janeman 1976

Artist: Hema Malini

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP