दीवाना हुआ बादल-कश्मीर की कली १९६४
हुई हैं. ओ पी नैयर और एस एच बिहारी की जोड़ी ने
कई कमाल के गीत रचे हैं. फिल्म कश्मीर की कली
का साउंड ट्रेक पूरा लोकप्रिय है. सभी गीत जनता ने
तबियत से सुने हैं. ऐसे एल्बम कम ही होते हैं जिनके
सारे गीत लोकप्रिय हों.
कश्मीर की कली से एक युगल गीत सुनते हैं जो शुरू
होता है गीत की दूसरी पंक्ति से. रफ़ी और आशा ने इसे
गाया है.
गीत के बोल:
ये देख के दिल झूमा
ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल
सावन की घटा छाई
ये देखके दिल झूमा
ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल
ऐसी तो मेरी तक़दीर न थी
तुमसा जो कोई महबूब मिले
दिल आज खुशी से पागल है
ऐ जान-ए-वफ़ा तुम खूब मिले
दिल क्यूँ ना बने पागल
क्या तुमने अदा पाई
ये देख के दिल झूमा
जब तुमसे नज़र टकराई सनम
जज़्बात का इक तूफ़ान उठा
तिनके की तरह मैं बह निकली
सैलाब मेरे रोके न रुका
जीवन में मची हलचल
और बजने लगी शहनाई
ये देख के दिल झूमा
है आज नये अरमानों से
आबाद मेरी दिल की नगरी
बरसों से खिज़ां का मौसम था
वीरान बड़ी दुनिया थी मेरी
हाथों में तेरा आँचल
आया जो बहार आई
ये देख के दिल झूमा
……………………………………………..
Deewana hua badal-Kashmir ki kali 1964
Artists: Shammi Kapoor, Sharmila Tagore
0 comments:
Post a Comment