Apr 15, 2017

लौट गया गम का ज़माना-नया आदमी १९५६

सन १९५६ की फिल्म नया आदमी में कुछ कर्णप्रिय गीत
हैं. इसमें दो संगीतकारों मदन मोहन और दक्षिण के प्रसिद्ध
विश्वनाथन-राममूर्ति की जोड़ी ने संगीत दिया है. इस लिहाज़
से साउंड ट्रेक हैवीवेट कहा जा सकता है.

विश्वनाथन-राममूर्ति का संगीतबद्ध युगल गीत सुनते हैं इस
फिल्म से जिसे लता मंगेशकर और हेमंत कुमार ने गाया
है. बोल राजेंद्र कृष्ण के हैं. गीत में छोटा सा मन है. छोटा
सा मन और छोटा सा दिल वाले गीत दुर्लभ हैं.



गीत के बोल:

आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ

लौट गया ग़म का ज़माना
आई खुशी लहराती
लौट गया ग़म का ज़माना
लौट गया ग़म का ज़माना
आई खुशी लहराती
लौट गया ग़म का ज़माना

दूर गगन में देखो चमके
आशाओं के तारे आशाओं के तारे
झिलमिल प्यारे प्यारे
बदली में छुप कर तारों के संग
बदली में छुप कर तारों के संग
चंदा करे इशारे चंदा करे इशारे
किसकी लगन मे आज पवन हैं
बागों में इठलाती

लौट गया ग़म का ज़माना
आई खुशी लहराती
लौट गया ग़म का ज़माना

रात नई हर बात नई है
नया नया है ज़माना
रात नई हर बात नई है
नया नया है ज़माना
कैसा समा सुहाना
कैसा समा सुहाना
गाये चंदनिया धीरे धीरे
गाये चंदनिया धीरे धीरे
प्रीत भरा अफ़साना
प्रीत भरा अफ़साना
आज मेरे छोटे से मन में
आशा है मुस्काती

लौट गया ग़म का ज़माना
आई खुशी लहराती
लौट गया ग़म का ज़माना
लौट गया ग़म का ज़माना
आई खुशी लहराती
लौट गया ग़म का ज़माना
.................................................................................
Laut gaya gham ka zamana-Naya aadmi 1956

Artists: Anjali Devi, NT Ramarao

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP