Apr 17, 2017

दिल के गीत गायेंगे-अनजाना १९४८

एक अनजानी सी फिल्म से अनजाना से गीत सुनते
हैं. फिल्म का नाम ही अनजाना है. ये सन १९४८
की फिल्म है. भारत भूषण, शालिनी, नीलम कोठारी
जैसे कलाकारों वाली इस फिल्म का निर्माण किया
अलका पिक्चर्स नामक संस्था ने और इस फिल्म
का निर्देशन किया एस पोपट ने.

विश्वामित्र आदिल के बोल हैं और डी सी दत्त का
संगीत. गायक स्वर है गीता दत्त का.



गीत के बोल:

दिल के गीत गायेंगे मिल के गीत गायेंगे
आ जा दिल मिलायेंगे मिल के गीत गायेंगे
दिल के गीत गायेंगे

प्रीत लगाई है जब तूने
आ जा प्रीत निभाएं बालमा आ जा प्रीत निभाएं
प्रीत लगाई है जब तूने
आ जा प्रीत निभाएं बालमा आ जा प्रीत निभाएं
तू वीणा बन गीत बनूँ मैं दोनों घुलमिल जाएँ
बेदर्दी आ जा
आ जा दिल मिलायेंगे मिल के गीत गायेंगे
दिल के गीत गायेंगे

तेरा जीवन मेरा जीवन मैं तेरी तू मेरा
तेरा जीवन मेरा जीवन मैं तेरी तू मेरा
दो दिन का है मेला फिर तो उठ जायेगा डेरा
बेदर्दी आ जा
आ जा दिल मिलायेंगे मिल के गीत गायेंगे
दिल के गीत गायेंगे

झिलमिल चमकें आस के तारे
बिरहा रैन डराए बालमा बिरहा रैन डराए
झिलमिल चमकें आस के तारे
बिरहा रैन डराए बालमा बिरहा रैन डराए
याद तेरी एक जहरी नागन बन कर डसती जाए
हाय रे हाय बेदर्दी आ जा
आ जा दिल मिलायेंगे मिल के गीत गायेंगे
दिल के गीत गायेंगे

लाने पर मजबूर हूँ मैं तू जाने पर मजबूर
लाने पर मजबूर हूँ मैं तू जाने पर मजबूर
मैं तो तुझसे दूर नहीं हूँ तू क्यूँ मुझसे दूर
बेदर्दी आ जा
आ जा दिल मिलायेंगे मिल के गीत गायेंगे
दिल के गीत गायेंगे
...................................................
Dil ke geet gayenge-Anjana 1948

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP