Apr 17, 2017

महलों का राजा मिला-अनोखी रात १९६८

आज आपको सुनवाते हैं एक कर्णप्रिय गीत फिल्म अनोखी रात से
गीत अनूठा है क्यूंकि इसमें बेटी विदा के लिए निवेदन कर रही है.
हमें अक्सर फिल्मों में इसके उलट दृश्य ही देखने को ज्यादा मिलते
हैं जिसमें माँ बाप बेटी को समझाते दिखलाई देते हैं-एक दिन तो
ये घर छोड़ के जाना है, बेटी पराया धन होती है वगैरह वगैरह.

गीत फिल्माया गया है अभिनेत्री ज़ाहिदा पर. बेटी आश्वस्त है इस
बात से कि जो वर मिला है वो सु-वर है.गीत इन्दीवर का लिखा
हुआ है और धुन है रोशन की. शादी के अवसर पर बजने वाला ये
गीत सदाबहार गीत कहलाता है और इसे एक बार सुन लेने के बाद
आपको इसे बार बार सुनने की इच्छा होगी. कहा जाता है इस गीत
को श्रीमती रोशन ने तैयार करवाया था रोशन के अवसान के बाद.




गीत के बोल::

महलों का राजा मिला
के रानी बेटी राज करेगी
खुशी-खुशी कर दो बिदा
तुम्हारी बेटी राज करेगी
महलों का राजा मिला
के रानी बेटी राज करेगी


गलियों-गलियों धूम मचेगी
गलियों-गलियों धूम मचेगी
काँधे-काँधे डोली चलेगी
डोली में डोलेगा जिया
डोली में डोलेगा जिया
के रानी बेटी राज करेगी

खुशी-खुशी कर दो बिदा
तुम्हारी बेटी राज करेगी

जिस घर जाए स्वर्ग बना दे
जिस घर जाए स्वर्ग बना दे
दोनों कुल की लाज निभा दे
यही बाबुल जी देँगे दुआ
यही बाबुल जी देँगे दुआ
के रानी बेटी राज करेगी

खुशी-खुशी कर दो बिदा
तुम्हारी बेटी राज करेगी

बेटी तो है धन ही पराया
बेटी तो है धन ही पराया
पास अपने कोई कब रख पाया
भारी करना ना अपना जिया
भारी करना ना अपना जिया
तुम्हारी बेटी राज करेगी

खुशी-खुशी कर दो बिदा
तुम्हारी बेटी राज करेगी

महलों का राजा मिला
....................................................................................
Mehlon ka raja mila-Anokhi raat 1968

Artist: Zahida

1 comments:

चांदनी सूरी,  January 28, 2018 at 7:51 PM  

सु-वर LOL. आपका मतलब इसे इरा नागरथ ने तैयार करवाया था?

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP