कुछ तो लोग कहेंगे-अमर प्रेम १९७१
पसंद किया जाने वाला गीत. ऐसे तो फिल्म के सभी गीत
जनता सुनती है मगर इसमें बात कुछ खास है.
आनंद बक्षी का लिखा गीत है जिसमें जीवन का सार है.
एक कहावत है-सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग. लोग कुछ
तो कहेंगे आप चाहे कुछ भी करो. प्रतिक्रिया और टिप्पणी
फ्री मिलती है किसी भी बात पर.
गीत के बोल:
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना
कुछ रीत जगत की ऐसी है हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है तेरा नाम है क्या सीता भी यहाँ बदनाम हुई
फिर क्यूँ संसार की बातों से भीग गये तेरे नैना
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना
हमको जो ताने देते हैं हम खोए हैं इन रंगरलियों में
हमने उनको भी छुप छुप के आते देखा इन गलियों में
ये सच है झूठी बात नहीं तुम बोलो ये सच है ना
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना
……………………………………………………………..
Kuchh to log kahenge-Amar Prem 1971
Artists: Rajesh Khanna, Sharmila Tagore
0 comments:
Post a Comment