May 17, 2017

बदमाश दिल तो ठग है-सिंघम २०११

नए गानों में भी कुछ दूसरों की अपेक्षा शांत किस्म के मिल
ही जाते हैं सुनने को. ऐसा एक गाना है सिंघम फिल्म में.

अजय देवगन के साथ इस फिल्म में दक्षिण भारत की प्रसिद्ध
अभिनेत्री काजल अग्रवाल हैं.

स्वानंद किरकिरे का गीत है जिसकी धुन बनाई अजय अतुल
की जोड़ी ने. इसे श्रेया घोषाल संग अजय गोगावले ने गाया
है. अजय संगीतकार जोड़ी में से एक हैं और गाते भी हैं.



गीत के बोल:

साथिया साथिया पगले से दिल ने ये क्या किया
चुन लिया चुन लिया तुझको दीवाने ने चुन लिया
दिल तो उड़ा-उड़ा रे आसमाँ में बादलों के संग
ये तो मचल-मचल के गा रहा है सुन नई सी धुन

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूँ तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूँ तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा

ओ अच्छी लगी दिल को मेरे हर तेरी बात रे
साया तेरा बन के चलूँ इतना है ख़्वाब रे
काँधे पे सर रख के तेरे कट जाए रात रे
बीतें ये दिन थामे तेरा हाथों में हाथ रे
ये क्या हुआ मुझे मेरा ये दिल फिसल फिसल गया
ये क्या हुआ मुझे मेरा जहाँ बदल बदल गया

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूँ तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूँ तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा

ओ नींदें नहीं चैना नहीं बदलूँ मैं करवटें
तारे गिनूँ या मैं गिनूँ चादर की सलवटें
यादों में तू ख़्वाबों में तू तेरी ही चाहतें
जाऊँ जिधर ढूँढ़ा करूँ तेरी ही आहटें
ये जो है दिल मेरा ये दिल सुनो ना कह रहा यही
वो भी क्या ज़िंदगी हाँ ज़िंदगी कि जिसमें तू नहीं

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूँ तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा

साथिया साथिया पगले से दिल ने ये क्या किया
चुन लिया चुन लिया तुझको दीवाने ने चुन लिया
दिल तो उड़ा-उड़ा रे आसमाँ में बादलों के संग
ये तो मचल-मचल के गा रहा है सुन नई सी धुन

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूँ तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल यूँ तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना ज़िद पे अड़ा
...................................................................................
Badmash dil-Singham 2011

Artists: Ajay Devgan, Kajal Agrawal

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP