May 24, 2017

ड्रीम गर्ल-शीर्षक गीत १९७७

कुछ फ़िल्में ऐसी होती हैं जो अभिनेता या अभिनेत्री
की पहचान बन जाती हैं. हेमा मालिनी को इस फिल्म
के रिलीज़ के बाद से ड्रीम गर्ल के नाम से जाना
जाता है.

सुनते हैं फिल्म का शीर्षक गीत जो आनंद बक्षी का
लिखा हुआ है. इसे किशोर कुमार ने गाया है जिसकी
धुन बनाई है लक्ष्मी प्यारे ने. फिल्म सन १९७७ में
आई थी.

https://www.youtube.com/watch?

गीत के बोल:

ड्रीमगर्ल  ड्रीमगर्ल  ड्रीमगर्ल  ड्रीमगर्ल
किसी शायर की ग़ज़ल  ड्रीमगर्ल
किसी झील का कंवल  ड्रीमगर्ल
कभी तो मिलेगी  कहीं तो मिलेगी
आज नहीं तो कल  ड्रीमगर्ल
ड्रीमगर्ल  ड्रीमगर्ल  ड्रीमगर्ल  ड्रीमगर्ल
किसी शायर की ग़ज़ल  ड्रीमगर्ल

सिमटी गुलाबों में  लिपटी हिजाबों में
सिमटी गुलाबों में  लिपटी हिजाबों में
सासों में आती है  भीगी शराबों में
पास रहती है वो पल दो पल  कौन? 
ड्रीमगर्ल  ड्रीमगर्ल  ड्रीमगर्ल  ड्रीमगर्ल
किसी शायर की ग़ज़ल  ड्रीमगर्ल

जब देखती है वो  मैं पूछ लूंगा तो
जब देखती है वो  मैं पूछ लूंगा तो
शबनम  घटा  चांदनी बन जाते हैं दोस्तों
रंग रूप है वो लेती बदल
हे  ड्रीमगर्ल  ड्रीमगर्ल  ड्रीमगर्ल  ड्रीमगर्ल
किसी शायर की ग़ज़ल  ड्रीमगर्ल
……………………………………………………….
Dream girl-Titlesong 1977

Artists: Dharmendra, Hema Malini

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP