May 19, 2017

हमने देखा है तुम्हें-जी चाहता है १९६४

पुरानी फिल्मों से एक गीत और सुनते हैं. ये है साथ के दशक
की फिल्म जी चाहता है फिल्म से रफ़ी का गाया हुआ. एक बार
फिर वही जी को ज़ी कहने वाले सज्जन की याद में ये गीत याद
आ गया.

हसरत जयपुरी और कल्याणजी आनंदजी के संगम वाला ये गीत
फिल्माया गया है जॉय मुखर्जी पर. नायक गीत गा रहा है और
नायिका उस पर आकर्षक नृत्य कर रही है.



गीत के बोल:

हमने देखा है तुम्हें
हमने देखा है तुम्हें ऐसा गुमान होता है
हमने देखा है तुम्हें ऐसा गुमान होता है
आँख मिलती है तो क्यूँ दर्द जवान होता है
हमने देखा है तुम्हें

ऐसा लगता है के हमदम मेरा वापस आया
मेरे जीवन पे मोहब्बत का नशा सा छाया
दिल में चलने लगा फिर हुस्न का रोशन साया
हमने देखा है तुम्हें

जाने क्यूँ मेरा दिल क़दमों पे झुक जाता है
कोई बिछड़ा हुआ साथी मुझे याद आता है
ये मिला प्यार भरा किसलिए तड़पाता है
हमने देखा है तुम्हें

आज सदियों की मुलाकात निकल आई है
आज सदियों की मुलाकात क्रोमियम आई है
जैसे तूफ़ान से बारात निकल आई है
दिल में रहती थी वो ही बात निकल आई है
हमने देखा है तुम्हें ऐसा गुमान होता है
आँख मिलती है तो क्यूँ दर्द जवान होता है
हमने देखा है तुम्हें
..........................................................................
Hamne dekha hai tumhen-Ji chahta hai 1964

Artist: Joy Mukherji, Rajshri

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP