May 14, 2017

पवन दीवानी-डॉक्टर विद्या १९६२

यूँ कहा जाए के फिल्म डॉक्टर विद्या के सबसे कमाल का हिस्सा
ये गीत है तो अतिश्योक्ति नहीं होना चाहिए. फिल्मों में ऐसे कुछ
संगीतमय नृत्य के टुकड़े आपने ज़रूर देखे होंगे. आज याद करते
हैं एस डी बर्मन के संगीत वाले ऐसे गीत जिनमें उम्दा डांस भी
हो रहा है.

फिल्म गाइड का गीत-पिया तोसे नैना लागे रे उसके अलावा फिल्म
तलाश का- तेरे नैना तलाश करे जिसे. सन १९७१ की देव आनंद
मुमताज़ अभिनीत फिल्म में भी एक गीत है-ता थई. ये क्लासिकल
से दिखने वाले डांस के बारे में बात की है हमने.

गीत सुनते हैं जिसे मजरूह साहब ने लिखा है और लता मंगेशकर
ने गाया है. इस गीत का दूसरा अन्तरा थोड़ा अलग हट के है.





गीत के बोल:

पवन दीवानी
पवन दीवानी न माने उड़ावे मोरा घूँघटा
आली पवन दीवानी
पवन दीवानी
पवन दीवानी न माने उड़ावे मोरा घूँघटा
आली पवन दीवानी

उलझी लट हमारी लिपटी मोरी सारी
पथ पे कोई जैसे मारे पिचकारी
उलझी लट हमारी
उलझी लट हमारी लिपटी मोरी सारी
पथ पे कोई जैसे मारे पिचकारी
छेड़ छेड़ जाये चंचल मस्तानी
मस्तानी

पवन दीवानी
पवन दीवानी न माने उड़ावे मोरा घूँघटा
आली पवन दीवानी

सा नि ध म ग
ध म ध नि प
नि ध नि नि सा

हाय रे उसकी बैयाँ धरने नहीं पाऊँ
चुटकी भर लेती भरने नहीं पाऊँ
हाय रे उसकी बैयाँ
हाय रे उसकी बैयाँ धरने नहीं पाऊँ
चटकी भर लेती भरने नहीं पाऊँ
नहीं भुलाने देती उसकी मनमानी
मनमानी

अखियाँ तरसे मोरी डगरी नहीं सूझे
कित चली मैं गोरी बैरन सब बूझे
घूम घूम रोके फिर भी मरजानी
मरजानी

पवन दीवानी
पवन दीवानी न माने उड़ावे मोरा घूँघटा
आली पवन दीवानी
....................................................................
Pawan deewani-Dr. Vidya 1962

Artist: Vaijayantimala

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP