Jun 19, 2017

दिल है आपका हुज़ूर-जाली नोट १९६०

एक छेड़ छाड वाला युगल गीत सुनते हैं फिल्म जाली नोट से.
देव आनंद और मधुबाला पर इस गीत को फिल्माया गया है.
रफ़ी और आशा की आवाजें हैं.

फिल्म में ओ पी नैयर का संगीत है. इस फिल्म के १-२ गीत
लोकप्रिय हैं. राजा मेहँदी अली खान ने इस गीत को लिखा है
जो आप आज सुनेंगे.



गीत के बोल:

दिल है आपका हुज़ूर  लीजिए ना लीजिए
इतना हुस्न पर गुरूर तौबा तौबा कीजिये
दिल है आपका हुज़ूर  लीजिए ना लीजिए
इतना हुस्न पर गुरूर तौबा तौबा कीजिये

शीशा देखिये हुज़ूर  दिल ना हमको दीजिए
अपनी शक्ल देख कर तौबा तौबा कीजिये
शीशा देखिये हुज़ूर  दिल ना हमको दीजिए
अपनी शक्ल देख कर तौबा तौबा कीजिये
दिल है आपका हुज़ूर 

दर्द तेरे इश्क का हाय कैसी चीज़ है
हाय कैसी चीज़ है
दर्द तेरे इश्क का हाय कैसी चीज़ है
हाय कैसी चीज़ है
हो रखिये अपने पास गर आपको अज़ीज़ है
आपको अज़ीज़ है
रखिये अपने पास गर आपको अज़ीज़ है
दीजिए जाम अगर थोड़ा थोड़ा दीजिए
इतना हुस्न पर गुरूर तौबा तौबा कीजिये
दिल है आपका हुज़ूर 

क्यूँ जला रहे हो तुम आँधियों में ये दिया
आँधियों में ये दिया
क्यूँ जला रहे हो तुम आँधियों में ये दिया
आँधियों में ये दिया
हाँ इसलिए के एक दिन तुम मुझे कहो पिया
तुम मुझे कहो पिया
इसलिए के एक दिन तुम मुझे कहो पिया
तुम मुझे कहो पिया
आप क्या नशे में हैं  कुछ तो होश कीजिये
अपनी शक्ल देख कर तौबा तौबा कीजिये
दिल है आपका हुज़ूर 

ज़िन्दगी के बाग का तू हसीन फूल है
तू हसीन फूल है
ज़िन्दगी के बाग का तू हसीन फूल है
तू हसीन फूल है
हो आप मुझको देख लें  आपकी ये भूल है
आपकी ये भूल है
आप मुझको देख लें  आपकी ये भूल है
आपकी ये भूल है
हाय आशिकों से इस कदर बेरुखी न कीजिये
इतना हुस्न पर गुरूर तौबा तौबा कीजिये

शीशा देखिये हुज़ूर  दिल ना हमको दीजिए
अपनी शक्ल देख कर तौबा तौबा कीजिये
दिल है आपका हुज़ूर 
…………………………………..
Dil hai aapka huzur-Jaali Note 1960

Artists: Dev Anand, Madhubala

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP