Jun 5, 2017

दिल लेना खेल है दिलदार का-ज़माने को दिखाना है १९८२

आज के युग के संगीतकार स्वयं काफी गीत गा लिया करते
हैं. पहले ऐसा नहीं था. संगीतकार चुनिन्दा गीत ही गाया
करते थे. आर डी बर्मन की अनूठी आवाज़ की वजह से
उनके प्रशंसकों को उनके गाये गीतों का इंतज़ार रहा करता
था.

फिल्म ज़माने को दिखाना है में सभी रंग वाले गीत हैं. दो
गीत इस फिल्म के अलग से हैं-एक तो यही जो आप आज
सुनेंगे और दूसरा शैलेन्द्र सिंह का गाया हुआ-होगा तुमसे
प्यारा कौन. फिल्म के गीत मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे हैं.




गीत के बोल:

दिल लेना खेल है दिलदार का
भूले से नाम ना लो प्यार का
प्यार भी झूठा  यार भी झूठा
देखो मुझको दिलवालों
खाया है धोखा मैंने यार का

वादों पे इनके न जाना 
बातों में इनकी न आना
इनकी मीठी बातें  ये मतवाली आँखे
जहर है प्यार का
दिल लेना खेल है दिलदार का
भूले से नाम ना लो प्यार का

इनपे जवानी लुटा दो 
या जिंदगानी लुटा दो
कुछ भी कर दीवाने  रहेंगे ये अनजाने
रोना है बेकार का

दिल लेना खेल है दिलदार का
भूले से नाम ना लो प्यार का
प्यार भी झूठा  यार भी झूठा
देखो मुझको दिलवालों
खाया है धोखा मैंने यार का
.................................................................................
Dil lena khel hai dildar ka-Zamane ko dikhana hai 1982

Artist: Rishi Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP