Jun 28, 2017

ख़्वाब हो तुम या-तीन देवियाँ १९६५

देव आनंद और कल्पना पर फिल्माया गया और किशोर कुमार
का गाया हुआ गीत सुनिए. इसमें अजीब से बाल के साथ एक
और नायिका सिमी ग्रेवाल भी मौजूद हैं.

इन सबके अलावा स्प्रिंग पर माउथ ऑरगन भी उछल रहा है इस
गीत में. इन दोनों के बीच में, मगर एक आदमी भी मौजूद है.
गीत मजरूह का है और संगीत एस डी बर्मन का.



गीत के बोल:

ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त
कौन हो तुम बतलाओ
देर से कितनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ

सुबह पे जिस तरह  शाम का हो गुमां
सुबह पे जिस तरह  शाम का हो गुमां
ज़ुल्फ़ों में इक चेहरा  कुछ ज़ाहिर  कुछ निहाल

ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त
कौन हो तुम बतलाओ
हो ओ ओ देर से कितनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ
ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त
कौन हो तुम बतलाओ
हो ओ ओ देर से कितनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ

धड़कनों ने सुनी  इक सदा पाँव की
धड़कनों ने सुनी  इक सदा पाँव की
और दिल पे लहराई  आँचल की छाँव सी
और दिल पे लहराई  आँचल की छाँव सी

ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त
कौन हो तुम बतलाओ
हो ओ ओ देर से कितनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ
ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त
कौन हो तुम बतलाओ
हो ओ ओ देर से कितनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ

मिल ही जाती हो तुम  मुझको हर मोड़ पे
मिल ही जाती हो तुम  मुझको हर मोड़ पे
चल देती हो कितने  अफ़साने छोड़ के
चल देती हो कितने  अफ़साने छोड़ के

ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त
कौन हो तुम बतलाओ
हो ओ ओ देर से कितनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ

फिर पुकारो मुझे  फिर मेरा नाम लो
फिर पुकारो मुझे  फिर मेरा नाम लो
गिरता हूँ फिर अपनी बाहों में थाम लो
गिरता हूँ फिर अपनी बाहों में थाम लो

ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त
कौन हो तुम बतलाओ
हो ओ ओ देर से कितनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ
ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त
कौन हो तुम बतलाओ
हो ओ ओ देर से कितनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ
ख़्वाब हो तुम या कोई हक़ीक़त
कौन हो तुम बतलाओ
हो ओ ओ देर से कितनी दूर खड़ी हो
और करीब आ जाओ
…………………………………………….
Khwab ho tum ya-Teen deviyan 1965

Artist: Dev Anand, Kalpana, Simi Grewal

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP