Jul 7, 2017

चोरी पे चोरी-साथिया २००२

फिल्म साथिया से वाना-गोना वाला गीत सुनते हैं एक.

फिल्म:  साथिया
वर्ष: २००२
गीतकार: गुलज़ार
गायक: आशा भोंसले, कार्तिक, ब्लाज़
संगीत: ए.आर.रहमान



गीत के बोल:

चोरी पे चोरी चोरी पे चोरी
एक डकैती और सीना जोरी
चोरी पे चोरी हाँ चोरी पे चोरी
चोरी पे चोरी चोरी पे चोरी
हाथ पकड़ के उंगली मरोड़ी
तौबा तौबा तौबा यार मेरी तौबा
तौबा तौबा तौबा ये तो नहीं होगा

चोरी पे चोरी चोरी पे चोरी
कट्ठे की चुटकी चूने की बोरी
झूठी जहान की आफत है जान की
एक डकैती और सीना जोरी
तौबा तौबा तौबा यार मेरी तौबा
तौबा तौबा तौबा ये तो नहीं होगा

चोरी पे चोरी चोरी पे चोरी
चोरी पे चोरी चोरी पे चोरी
सीना जोरी सीना जोरी

दोस्तों बार बार तोड़ने की
बात भी पुरानी हो गयी
रात रात भर का इन्तजार भी
कहानी हो गयी
दिन का जलते रहना दोस्त
अब तो जिंदगानी हो गयी
इक रात मिलने की बाकी सुलगने की
सावन नहीं है कहीं
दो तीन लहरे है बाकी समंदर है
साहिल नहीं है कहीं
दो गज की कश्ती मीलों समंदर है
डूब डूब के जाना होगा
मीलों समंदर है वहाँ

चोरी पे चोरी चोरी पे चोरी
एक डकैती और सीना जोरी
हाथ पकड़ के उंगली मरोड़ी
तौबा तौबा तौबा यार मेरी तौबा
तौबा तौबा तौबा ये तो नहीं होगा


दोस्तों इक ख़याल के बगल में
कैसे सारी ज़िन्दगी गुजार दें
बने तो हम तेरे ख़याल को
लिबास की तरह उतार दें
इश्क विश्क का खुमार भी
उतार दीजिये ज़रा
जाने भी दो यार कैसे निभेगी
कैसे गुज़र होगा
ये एं वई के फेरे ये एं वई के चक्कर
प्यार भंवर होगा
दो गज की कश्ती मीलों समंदर है
डूब डूब के जाना होगा
मीलों समंदर है जहाँ

चोरी पे चोरी चोरी पे चोरी
कट्ठे की चुटकी चूने की बोरी
झूठी जहान की आफत है जान की
एक डकैती और सीना जोरी
तौबा तौबा तौबा यार मेरी तौबा
तौबा तौबा तौबा ये तो नहीं होगा
……………………………………………………………….
Chori pe chori-Saathiya 2002

Artists: Vivek Oberoi, Rani Mukherji

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP