Jul 6, 2017

फूलों का तारों का १-हरे रामा हरे कृष्णा १९७१

वर्ज़न सोंग्स में अगला गीत सुनते हैं जो दरअसल एक
भाई बहन गीत है. हरे रामा हरे कृष्णा फिल्म के लिए
इसे लता मंगेशकर ने गाया है और गीत में थोड़ी सी
मिलावट एक और आवाज़ की है जो इस गीत के अंत में
प्रकट होती है. ये आवाज़ स्वयं संगीतकार की है.

फिल्म की हीरोईन चश्मा लगाये या ना लगाये वो सुन्दर ही
होगी. ये बात हमें इस फिल्म के मार्फ़त पता चली.




गीत के बोल:

फूलों का  तारों का  सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर  हमें संग रहना है
फूलों का  तारों का  सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर  हमें संग रहना है

ये न जाना दुनिया ने  तू है क्यों उदास
तेरी प्यासी आँखों में  प्यार की है प्यास
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला 
आ मेरे पास आ  कह जो कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर  हमें संग रहना है

फूलों का  तारों का  सबका कहना है

भोली-भाली जापानी गुड़िया जैसी तू
प्यारी-प्यारी जादू की पुड़िया जैसी तू
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
भोली-भाली जापानी गुड़िया जैसी तू
प्यारी-प्यारी जादू की पुड़िया जैसी तू
डैडी का  मम्मी का  सबका कहना है
सारी उमर  हमें संग रहना है

फूलों का  तारों का  सबका कहना है
……………………………………………………………
Phoolon ka taaron ka-Hare Rama Hare Krishna 1971

Artists: Two kids, Kishore Sahu

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP