Jul 3, 2017

इक पल का जीना-कहो ना प्यार है १९९९

महमूद के सुपुत्र लकी अली ने गैर फ़िल्मी और पॉप
गीत काफी गाये हैं. उन्हें फिल्मों में मौके कम मिले
मगर जितने भी मिले जनता ने उनके गीत पसंद किये

फिल्म कहो न प्यार है का ये गीत काफी बजा है अपने
समय में. ऋतिक रोशन ने इसपर नृत्य किया है. उनकी
डांस स्टाइल भी जनता ने काफी पसंद की.

इस गीत को विजय अकेला ने लिखा है और धुन बनाई
है राजेश रोशन ने.



गीत के बोल:

इक पल का जीना फिर तो है जाना
तोहफ़ा क्या ले के जाइये दिल ये बताना
इक पल का जीना फिर तो है जाना
तोहफ़ा क्या ले के जाइये दिल ये बताना
खाली हाथ आए थे हम खाली हाथ जाएंगे
बस प्यार के दो मीठे बोल झिलमिलाएंगे
तो हँस क्यूंकि दुनिया को है हँसाना
ऐ मेरे दिल तू गाये जा
ऐ आ ए आ ओ आ ए आ
ऐ मेरे दिल तू गाये जा
ऐ आ ए आ ओ आ ए आ

ओ ओ आँखों में दिलबर का सपना भी है
हाँ कोई सपना भी है
ओ ओ ओ दुनिया में मेरा कोई अपना भी है
हाँ कोई अपना भी है
इक चेहरा ख़ास है जो दिल के पास है
होंठों पे प्यास है मिलने की आस है
दिलबरों का मगर कहाँ कोई ठिकाना
ऐ मेरे दिल तू गाये जा
ऐ आ ए आ ओ आ ए आ
ऐ मेरे दिल तू गाये जा
ऐ आ ए आ ओ आ ए आ

ओ ओ ओ जीवन ख़ुशियों का एक झोंका सा है
हां कोई झोंका सा है
ओ ओ ओ और ये झोंका इक धोखा सा है
हां कोई धोखा सा है
ये कैसी है ख़ुशी जल जल के जो बुझी
बुझ बुझ के जो जली मिल के भी ना मिली
दोस्तों पर किसी हाल में न घबराना
ऐ मेरे दिल तू गाए जा
ऐ आ ए आ ओ आ ए आ
ऐ मेरे दिल तू गाए जा
ऐ आ ए आ ओ आ ए आ
……………………………………………
Ek pal ka jeena-Kaho na pyar hai 1999

Artists: Hritik Roshan, Amisha Patel

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP