Jul 2, 2017

हम प्यार की बाज़ी हारे-सज़ा १९५१

अब सुनते हैं प्यार हिट्स, बाज़ी हिट्स और हारे
हिट्स श्रेमियों के अंतर्गत आने वाला गीत फिल्म
सजा से.

राजेंद्र कृष्ण के बोल, एस डी बर्मन का संगीत और
लता मंगेशकर की आवाज़ है. इस गीत को सुनने के
बाद आप सुनिए जगजीत सिंह का गाया हुआ गीत
चिट्ठी ना कोई सन्देश. आपको ये दोनों गीत एक
दुसरे के करीबी रिश्तेदार से सुनाई देंगे. 



गीत के बोल:

हम प्यार की बाज़ी हारे दिल रोये दर्द के मारे
बलमवा चले गये बलमवा चले गये
मेरी आशाओं के तारे टूट गये सारे
सजनवा चले गये बलमवा चले गये

वो बेदर्दी क्या जाने मेरे दर्द भरे अफसाने
वो बेदर्दी क्या जाने मेरे दर्द भरे अफसाने
मैं कहूँ जिया से भूल जिया न माने
जिया न माने
लो छाये बादल कारे ओ मेरे प्यारे
सजनवा चले गये बलमवा चले गये

हम प्यार की बाज़ी हारे दिल रोये दर्द के मारे
बलमवा चले गये बलमवा चले गये

दिल घड़ी-घड़ी भर आये और चैन कहीं ना पाये
दिल घड़ी-घड़ी भर आये और चैन कहीं ना पाये
कोई जा कर मेरे सजन से ये बात मेरी कह आये
हम फिरेंगे मारे-मारे ओ द्वारे-द्वारे
सजनवा चले गये बालमवा चले गये
हम प्यार की बाज़ी हारे दिल रोये दर्द के मारे
बलमवा चले गये बलमवा चले गये
………………………………………………..
Ham pyar ki bazi hare-Saza 1951

Artist: Shyama

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP