Jul 2, 2017

मुझको इस रात की(लता)-दिल भी तेरा हम भी तेरे १९६०

ऐसे गीत जो दो संस्करण में फिल्म में मौजूद होते हैं उन्हें
आम जनता ट्विन सॉंग्स या टेंडम सॉंग्स कहती है. ट्विन
का अर्थ जुड़वाँ और टेंडम का अर्थ एक के पीछे एक. दोनों
परिभाषाएं ठीक हैं अपनी जगह. ऐसे गीत एक साथ तो प्रकट
होते नहीं फिल्म में, आगे पीछे ही रहते हैं.

लता मंगेशकर का गाया एक गीत सुनते हैं सन १९६० की
फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से. इस गीत को मुकेश
वाला संस्करण ज्यादा प्रसिद्ध है.




गीत के बोल:

मुझको इस रात की तन्हाई में आवाज़ न दो
आवाज़ न दो आवाज़ न दो
जिसकी आवाज़ रुला दे मुझे वो साज़ न दो
वो साज़ न दो आवाज़ न दो

मैंने अब तुमसे न मिलने की कसम खाई है
क्या खबर तुमको मेरी जान पे बन आई है
मैं बहक जाऊँ कसम खा के तुम ऐसा न करो
आवाज़ न दो
मुझको इस रात की तन्हाई में आवाज़ न दो
आवाज़ न दो आवाज़ न दो

दिल मेरा डूब गया आस मेरी टूट गई
मेरे हाथों ही से पतवार मेरी छूट गई
अब मैं तूफां में हूँ साहिल से इशारा न करो
आवाज़ न दो
मुझको इस रात की तन्हाई में आवाज़ न दो
आवाज़ न दो आवाज़ न दो
जिसकी आवाज़ रुला दे मुझे वो साज़ न दो
वो साज़ न दो आवाज़ न दो
……………………………………………………
Mujhko is raat ki tanhai mein-Dil bhi tera ham bhi tere 1960

Artist: Kumkum

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP