राह में उनसे मुलाकात हो गई-विजयपथ १९९४
पेश है. कुमार सानू और अलका याग्निक की जोड़ी ने इसे गाया
है. गीत है ज़मीर काज़मी का.
गीत फिल्माया गया है अजव देवगन और तब्बू पर.
गीत के बोल:
राह में उनसे मुलाकात हो गई
जिससे डरते थे वो ही बात हो गई
राह में उनसे मुलाकात हो गई
जिससे डरते थे वो ही बात हो गई
इश्क़ के नाम से डर लगता था
दिल के अंज़ाम से डर लगता था
आशिक़ी वो ही मेरे साथ हो गई
जिससे डरते थे वो ही बात हो गई
तेरे बिन कुछ नहीं भाता है मुझे
हर तरफ़ तू नज़र आता है मुझे
ज़िंदगी तारों की बारात हो गई
जिससे डरते थे वो ही बात हो गई
आँख रोये नाम पर तेरे सावन की तरह
तू समाई दिल में मेरी धड़कन की तरह
हर तरफ़ प्यार की बरसात हो गई
जिससे डरते थे वो ही बात हो गई
राह में उनसे मुलाकात हो गई
जिससे डरते थे वो ही बात हो गई
........................................................
Raah mein unse-Vijaypath 1994
Artists: Ajay Devgan, Tabu
0 comments:
Post a Comment