Jul 28, 2017

तेरी याद में जल कर-नागिन १९५४

हिंदी सिनेमा इतिहास कि सबसे बड़ी म्यूजिकल हिट फिल्मों
में से एक है नागिन. सन १९५४ में आई इस फिल्म के एक
गाने को शायद ही कभी हम भुला पाएंगे. नाग पंचमी को इस
गीत की धुन आप जगह जगह सुन सकते हैं. उसके अलावा
इस गीत का संगीत चाहे जब जहाँ पर किसी भी लोक गीत
या धार्मिक गीत में फिट कर दिया जाता है.

फिल्म नागिन से एक गीत सुनते हैं लता मंगेशकर का गाया
हुआ. राजेंद्र कृष्ण की रचना है और हेमंत कुमार का संगीत.



गीत के बोल:

तेरी याद में जल कर देख लिया
अब आग में जल कर देखेंगे
तेरी याद में जल कर देख लिया
अब आग में जल कर देखेंगे
इस राह में अपनी मौत सही
ये राह भी चल कर देखेंगे
तेरी याद में जल कर देख लिया
अब आग में जल कर देखेंगे

दीपक की चमक में आग भी है
दुनिया ने कहा परवानों से
दीपक की चमक में आग भी है
दुनिया ने कहा परवानों से
परवाने मगर ये कहने लगे
दीवाने तो जल कर देखेंगे

तेरी याद में जल कर देख लिया
अब आग में जल कर देखेंगे
……………………………………………..
Teri yaad mein jal kar-Nagin 1954

Artist: Vaijayantimala

1 comments:

Anonymous,  August 3, 2017 at 12:50 PM  

Hello there, You've done a great job. I will definitely digg it and personally recommend to my friends.

I am sure they'll be benefited from this website.

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP