ये दिल है मुहब्बत का-दिल ने फिर याद किया १९६६
सोनिक ओमी के संगीत वाला एक गीत. सोनिक ओमी ने
काफी समय मदन मोहन के सहायक के रूप में काम किया
था.
जी एल रावल के लिखे गीत को गाया है मुकेश ने. फिल्म
के नायक धर्मेन्द्र इसे परदे पर गा रहे हैं.
गीत के बोल:
ये दिल है मुहब्बत का प्यासा
इस दिल का तड़पना क्या कहिये
ये दिल है मुहब्बत का प्यासा
इस दिल का तड़पना क्या कहिये
मायूस हैं हम मग़रूर हो तुम
और तुमपे ही मिटना क्या कहिये
ये दिल है मुहब्बत का प्यासा
इस दिल का तड़पना क्या कहिये
ये दिल है
ये शौक हमें के उठा ले उन्हें
वो शर्मो हया के मारे हैं
ये शौक
ये शौक हमें के उठा ले उन्हें
वो शर्मो हया के मारे हैं
वो शर्मो हया के मारे हैं
ये हद से गुज़र जाना अपना
और उनका सिमटना क्या कहिये
ये दिल है मुहब्बत का प्यासा
इस दिल का तड़पना क्या कहिये
ये दिल है
किस सोच में हो कुछ होश नहीं
ये घबराहट भी कैसी है
किस सोच में हो कुछ होश नहीं
ये घबराहट भी कैसी है
ये घबराहट भी कैसी है
बल खा के हमीं से हट जाना
फिर हमसे लिपटना क्या कहिये
ये दिल है मुहब्बत का प्यासा
इस दिल का तड़पना क्या कहिये
ये दिल है
आ जाओ हमारी बाहों में
हाय ये है कैसी मजबूरी
आ जाओ
आ जाओ हमारी बाहों में
हाय ये है कैसी मजबूरी
हाय ये है कैसी मजबूरी
हम आपके हैं कोई गैर नहीं
अपनों से उलझना क्या कहिये
ये दिल है मुहब्बत का प्यासा
इस दिल का तड़पना क्या कहिये
मायूस हैं हम मग़रूर हो तुम
और तुमपे ही मिटना क्या कहिये
ये दिल है
…………………………………………………….
Ye dil hai mohabbat ka-Dil ne phir yaad kiya 1966
Artists: Dharmendra, Nutan
0 comments:
Post a Comment