आज हमारी टक्कर है-टक्कर १९८०
१० दिन तक चलता है चतुर्दशी तक. हिंदी फिल्मों में अनेक गणेश
महिमा वाले गीत और भजन हैं.
आज सुनते हैं फिल्म टक्कर से एक गीत जो भजन तो नहीं है मगर
फिल्म की कहानी के अनुसार ये गीत गणेशोत्सव के समय गया जा
रहा है. संजीव कुमार और जीतेंद्र इसमें दिखलाई दे रहे हैं. गीत लिखा
है आनंद बक्षी ने और इसे किशोर कुमार संग महेंद्र कपूर ने गाया है.
संगीत आर डी बर्मन का है.
गीत के बोल:
मूर्ति गणेश की अन्दर दौलत देश की
मूर्ति गणेश की अन्दर दौलत देश की
लोगों देखो ध्यान से पूछो इस बेईमान से
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है
मूर्ति गणेश की अन्दर दौलत देश की
लोगों देखो ध्यान से पूछो इस बेईमान से
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है
गली में शोर है साधु नहीं ये चोर है
ऊपर से कुछ और है अन्दर से कुछ और है
गली में शोर है साधु नहीं ये चोर है
ऊपर से कुछ और है अन्दर से कुछ और है
तुम इसको पहचान लो ओ दीवानो जान लो
क्या चक्कर है
हाँ आज हमारी टक्कर है
मूर्ति गणेश की अन्दर दौलत देश की
लोगों देखो ध्यान से पूछो इस बेईमान से
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है
लेकर उसका नाम तू करता है ये काम तू
काहे को भगवान को करता है बदनाम तू
अरे लेकर उसका नाम तू करता है ये काम तू
काहे को भगवान को करता है बदनाम तू
काग़ज़ सा धुल जाएगा भेद तेरा खुल जाएगा
क्या चक्कर है
हाँ आज हमारी टक्कर है
मूर्ति गणेश की अन्दर दौलत देश की
लोगों देखो ध्यान से पूछो इस बेईमान से
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है
ये कोई शैतान है ये पापी इन्सान है
ये मेरा अपमान नहीं धर्म का ये अपमान है
ये कोई शैतान है ये पापी इन्सान है
ये मेरा अपमान नहीं धर्म का ये अपमान है
रोके ये भगवान को रोको इस शैतान को
क्या चक्कर है
हाँ आज हमारी टक्कर है
........................................................................
Aaj hamari takkar hai-Takkar 1980
Artists: Sanjeev Kumar, Jeetendra
0 comments:
Post a Comment