Aug 29, 2017

आँखों में चंदा-ईमान बेईमान १९९७

फिल्म ईमान बेईमान से एक और गीत सुनते हैं. कुछ लोरीनुमा
गीत है ये. एक बच्चे की आवाज़ है इसमें. साथ में मिलावट है
सुरेश वाडकर की आवाज़ की.
   
गीत का वीडियो उपलब्ध नहीं है अतः ये कहना मुश्किल है इसे
किस पर फिल्माया गया है. इन्दीवर के लिखे गीत को संगीत 
से सजाया है राजेश रोशन ने.



गीत के बोल:

आँखों में चंदा चंदा है मामा
आँखों में चंदा चंदा है मामा
इसका मेरा रिश्ता है कोई रिश्ता पुराना
आँखों में चंदा चंदा है मामा
आँखों में चंदा चंदा है मामा
इसका मेरा रिश्ता है कोई रिश्ता पुराना
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

मामा ये तेरा है तेरा दीवाना
मामा ये तेरा है तेरा दीवाना
चलो चलें खेलें वही खेल पुराना
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

जैसे के चंदा सितारों में एक है
मामा हमारा हजारों में एक है
जैसे के चंदा सितारों में एक है
मामा हमारा हजारों में एक है
दुनिया मेरी तू मेरा खजाना
दुनिया मेरी तू मेरा खजाना
प्यार मुझे सारा है तुझपे लुटाना
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
हो हो हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो हो

आँखों में चंदा चंदा है मामा
आँखों में चंदा चंदा है मामा
इसका मेरा रिश्ता है कोई रिश्ता पुराना

ध नि सा नि रे सा नि सा
ध नि सा ध मा प ग
ध नि सा नि रे सा नि सा
ध नि सा ध मा प ग
चल तेरी गुडिया की शादी करा दूं
प्यारा सा दूल्हा राजा मैं ला दूं
चल तेरी गुडिया की शादी करा दूं
प्यारा सा दूल्हा राजा मैं ला दूं
जब गुडिया हो परदेश रवाना
जब गुडिया हो परदेश रवाना
तू अपनी गुड़िया को भूल ना जाना

आँखों में चंदा चंदा है मामा
आँखों में चंदा चंदा है मामा
इसका मेरा रिश्ता है कोई रिश्ता पुराना
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

मामा ये तेरा है तेरा दीवाना
मामा ये तेरा है तेरा दीवाना
चलो चलें खेलें वही खेल पुराना
……………………………………………………
Aankhon mein chanda-Imaan beimaan 1997

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP