Aug 29, 2017

जी भर के प्यार कर लो-फरार १९५५

गोवा की संस्कृति और संगीत की झलकें हमने कुछ हिंदी
फिल्मों में देखी हैं. आज सुनते हैं एक ऐसा ही गीत मगर
श्वेत श्याम युग से. ले दे के फिर वहीँ आ पहुंचे-प्यार, बुखार
और आम का अचार. हिंदी फिल्मों के ९५ फ़ीसदी गीत प्यार
इश्क और मुहब्बत को समर्पित हैं. बाकी के ५ फ़ीसदी जो
हैं वो जीवन दर्शन, कॉमेडी और हैप्पी बर्थडे टू सुनीता, टीना,
मीना इत्यादि हैं. इनमें हमने भेलपुरी मिक्स, कांक्रीट मिक्स,
छप्पर-फाड मिक्स इत्यादि नहीं शामिल किये है.

सुनते हैं एक प्यार की नसीहत वाला गीत फिल्म फरार से.
प्रेम धवन के लिखे गीत को गीता दत्त ने गाया है और इसका
संगीत अनिल बिश्वास द्वारा तैयार किया गया है. फरार फिल्म
का एक अंग्रेजी नाम भी है-देव आनंद इन गोवा. इस नाम से
अभिनेता देव आनंद या फिल्म बनाने वालों को क्या फायदा
हुआ इसकी जानकारी नहीं है मुझे.





गीत के बोल:

जी भर के प्यार कर लो अँखियाँ दो चार कर लो
जी भर के प्यार कर लो अँखियाँ दो चार कर लो
सुनो ये रात नहीं है एक तीन चार की
सुनो ये रात है बस दो दिलों के प्यार की
जी भर के प्यार कर लो अँखियाँ दो चार कर लो
जी भर के प्यार कर लो अँखियाँ दो चार कर लो
सुनो ये रात नहीं है एक तीन चार की
सुनो ये रात है बस दो दिलों के प्यार की

दिल है दीवाना समा सुहाना
दिल है दीवाना समा सुहाना
उफ़ ये जवानी उफ़ ये ज़माना
उफ़ ये जवानी उफ़ ये ज़माना
जब तक हैं झूम सको झूमते जाना
हाय रे झूमते जाना
जी भर के प्यार कर लो अँखियाँ दो चार कर लो
जी भर के प्यार कर लो अँखियाँ दो चार कर लो
सुनो ये रात नहीं है एक तीन चार की
सुनो ये रात है बस दो दिलों के प्यार की

रंगीं फ़िज़ायें मस्त हवायें
रंगीं फ़िज़ायें मस्त हवायें
कल कौन जाने आये न आये
कल कौन जाने आये न आये

जी भर के प्यार कर लो अँखियाँ दो चार कर लो
जी भर के प्यार कर लो अँखियाँ दो चार कर लो
सुनो ये रात नहीं है एक तीन चार की
सुनो ये रात है बस दो दिलों के प्यार की

उल्फ़त के प्याले पी ले पिला ले
उल्फ़त के प्याले पी ले पिला ले
कर दे ये दुनिया दिल के हवाले
कर दे ये दुनिया दिल के हवाले

जी भर के प्यार कर लो अँखियाँ दो चार कर लो
जी भर के प्यार कर लो अँखियाँ दो चार कर लो
सुनो ये रात नहीं है एक तीन चार की
सुनो ये रात है बस दो दिलों के प्यार की
……………………………………………………….
Jee bhar ke pyar kar lo-Faraar 1955

Artist: Geeta Bali

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP