बलमा अनाड़ी मंगा दे घोड़ा गाड़ी-पॉकेटमार १९५६
देव आनंद और गीता बाली प्रमुख कलाकार हैं.
गीत राजेंद्र कृष्ण का है और संगीत मदन मोहन का. गायिका
को आप पहचान ही जायेंगे. गीत हलके फुल्के मूड का है और
मनोरंजक भी.
गीत के बोल:
बलमा अनाड़ी मँगा दे घोड़ा गाड़ी
के तेरे संग हाय मेरा लागे न जिया
बलमा अनाड़ी मँगा दे घोड़ा गाड़ी
के तेरे संग हाय मेरा लागे न जिया
बलमा अनाड़ी हो
थक गई मैं तो जी पानी भर भर के
थक गई मैं तो जी पानी भर भर के
तेरे सारे घर की गुलामी कर कर के
गुलामी कर कर के सलामी कर कर के
बलमा अनाड़ी मँगा दे घोड़ा गाड़ी
के तेरे संग हाय मेरा लागे न जिया
बलमा अनाड़ी हो
सारा सारा दिन बैठी चूल्हा जलाऊँ मैं
हो सारा सारा दिन बैठी चूल्हा जलाऊँ मैं
गोरे गोरे हाथों से झाड़ू लगाऊँ मैं
गोरे गोरे हाथों से झाड़ू लगाऊँ मैं
इससे तो अच्छा हाय हाय मर जाऊँ मैं
इससे तो अच्छा हाय हाय मर जाऊँ मैं
हाय मर जाऊँ मैं हाय मर जाऊँ मैं
बलमा अनाड़ी मँगा दे घोड़ा गाड़ी
के तेरे संग हाय मेरा लागे न जिया
बलमा अनाड़ी हो
जबसे बेदर्दी बियाह के मुझे लाया
जबसे बेदर्दी ब्याह के मुझे लाया
कभी संग अपने न सिनेमा दिखाया
न सिनेमा दिखाया न लेमन पिलाया
बलमा अनाड़ी मँगा दे घोड़ा गाड़ी
के तेरे संग हाय मेरा लागे न जिया
बलमा अनाड़ी हो ओ ओ
.................................................................
Balma anadi manga de ghoda gaadi-Pocketmaar 1956
Artist: Geeta Bali, Dev Anand
0 comments:
Post a Comment