बहना ओ बहना तेरी डोली-अदालत १९७६
के लिए कुछ करना चाहता है. जाने के लिए सुनें ये गीत.
अमिरभ बच्चन और एक अभिनेत्री(जिसका नाम याद नहीं आ रहा
है) पर इसे फिल्माया गया है. मुकेश ने इसे गाया है. गुलशन बावरा
गीतकार हैं और कल्याणजी आनंदजी संगीतकार.
गीत के बोल:
बहना ओ बहना तेरी डोली मैं सजाऊँगा
बहना ओ बहना तेरी डोली मैं सजाऊँगा
तेरी जायेगी बरात होगी आँखों से बरसात
हंस हंस के मैं दुखद विदाई का छुपाऊँगा
बहना ओ बहना तेरी डोली मैं सजाऊँगा
मेरी गुडिया जैसी बहना
मेरी गुडिया जैसी बहना तू तो है इस घर का गहना
जा के ससुराल में अपने सीता जैसी बन के रहना
बहना ओ बहना तेरी डोली मैं सजाऊँगा
बहना ओ बहना तेरी डोली मैं सजाऊँगा
जीवन में तू सब सुख पाना
जीवन में तो सब सुख पाना सदा सुखी ससुराल में रहना
सुख के उस जीवन में हमको
सुख के उस जीवन में हमको भूल ना जाना प्यारी बहना
बहना ओ बहना तेरी डोली मैं सजाऊँगा
.......................................................................
Behna o behna teri doli-Adalat 1976
Artists: Amitab Bachchan
0 comments:
Post a Comment