कहता है दिल तुम हो-मेमसाहब १९५६
किया है- शम्मी कपूर(मेमसाहब), शशि कपूर(बेनजीर), और
राज कपूर(शारदा, चार दिल चार राहें) . ये फ़िल्में क्रमशः
१९५६,१९६४, १९५७ और १९५९ में आई. ये मुझे पोस्ट लिखते
समय ध्यान आईं हैं, हो सकता है और भी हों. आँख बंद
करके पोस्ट कॉपी करने वालों को दिक्कत हो सकती है.
गीत की बात करें, इसमें नायक प्यानो भांज रहा है जो शुरू
में प्यानो फिर एकोर्डियन जैसा सुनाई देता है. नायिका खीसे
निपोर रही है मानो उसे गाना शुरू होने के पहले किसी ने
४-५ चुटकुले सुना दिए हों.
राजेंद्र कृष्ण का गीत, मदन मोहन का संगीत और तलत-आशा
की आवाजें हैं. खुशनुमा सा युगल गीत है, आनंद उठायें.
गीत के बोल:
कहता है दिल तुम हो मेरे लिये
मेरे लिये जी मेरे लिये
हाँ दिलरुबा हम हैं तेरे लिये,
तेरे लिये जी तेरे लिये
कहता है दिल तुम हो मेरे लिये
दिल जैसा साथी तुम्हें दे दिया
सनम तेरा कैसे करूँ शुक्रिया
दिल जैसा साथी तुम्हें दे दिया
सनम तेरा कैसे करूँ शुक्रिया
क्या क्या किया तुम ने मेरे लिये
मेरे लिये जी मेरे लिये
कहता है दिल तुम हो मेरे लिये
मेरे लिये जी मेरे लिये
कहता है दिल तुम हो मेरे लिये
कहो जी तुम्हारी तमन्ना है क्या
नहीं चाहिये कुछ तुम्हारे सिवा
कहो जी तुम्हारी तमन्ना है क्या
नहीं चाहिये कुछ तुम्हारे सिवा
हम भी तो जीते हैं तेरे लिये
तेरे लिये जी तेरे लिये
कहता है दिल तुम हो मेरे लिये
मेरे लिये जी मेरे लिये
कहता है दिल तुम हो मेरे लिये
बसा दो मुझे एक ऐसा जहाँ
नये हो जहाँ के ज़मीं आसमाँ
बसा दो मुझे एक ऐसा जहाँ
नये हो जहाँ के ज़मीं आसमाँ
दिल की ये दुनिया है तेरे लिये
तेरे लिये जी तेरे लिये
कहता है दिल तुम हो मेरे लिये
मेरे लिये जी मेरे लिये
कहता है दिल तुम हो मेरे लिये
…………………………………………..
Kehta hai dil tum ho-Memsahib 1956
Artists: Shammi Kapoor, Meena Kumari, Kishore Kumar
0 comments:
Post a Comment