Aug 18, 2017

कौन है वो कौन मुझे जिसने-वारिस १९६९

भूतिया फ़िल्में आपने कई देखी होंगी अगर आप फिल्मों के सच्चे
भक्त हैं. एक सच्चा भक्त किसी भी प्रकार के ज्ञान दान पर बने हुए
चलचित्र को देखता है चाहे वो ब्रेन ट्रांसप्लांट वाली फ़िल्म हो या
सुप्त ज्ञान वाली.

भूतिया गीत भी आपको मिल जायेंगे फ़िल्म संगीत के खजाने में.
प्रस्तुत गीत में भूत बुला के भगाया जा रहा है.




गीत के बोल:


कौन है वो कौन मुझे जिसने जगाया
अरे धरती पे आज यमलोक से बुलाया
अरे धरती पे आज यमलोक से बुलाया
अरे कौन है
कौन है वो कौन मुझे जिसने जगाया
अरे धरती पे आज यमलोक से बुलाया
अरे धरती पे आज यमलोक से बुलाया
अरे कौन है

ये कंगना ये झुमका ये चुनरी ये कजरा क्यूँ
ये मेहँदी ये बिंदिया ये पायल ये गाजर क्यूँ
जानते नहीं हो क्या मेरे सरताज को
ठहरो मैं बुलाती हूँ अभी यमराज को
कौन है
कौन है वो कौन मुझे जिसने जगाया
अरे धरती पे आज यमलोक से बुलाया
अरे धरती पे आज यमलोक से बुलाया
अरे कौन कौन है

ये भूतना ये बमना क्यूँ आया माला जपने
ये भूतना ये बमना क्यूँ आया माला जपने
क्या समझे ये छलिया देखे देवी के सपने
जागी हुई देवी पे आँख जो लगायेगा
यहीं बैठे बैठे वो भस्म हो जायेगा
कौन है
कौन है वो कौन मुझे जिसने जगाया
अरे धरती पे आज यमलोक से बुलाया
अरे धरती पे आज यमलोक से बुलाया
अरे कौन कौन है

ये कन्या कुंवारी है दीवाने की दुलारी है
ये कन्या कुंवारी है दीवाने की दुलारी है
दिल की बिचारी है छोड़ दे छोड़ दे
दिल की बिचारी है छोड़ दे छोड़ दे
छोड़ दे छोड़ दे जिंद मैया छोड़ दे
छोड़ दे छोड़ दे जिंद मैया छोड़ दे
………………………………………………………..
Kaun hai wo kaun-Waris 1969

Artists: Hema Malini, Mehmood, Jeetendra

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP