Aug 19, 2017

मधुकर श्याम हमारे चोर-भक्त सूरदास १९४२

फिल्म भक्त सूरदास से एक गीत सुनते हैं सहगल की आवाज़ में.
दीना नाथ मधोक गीतकार हैं और धुन बनाई है ज्ञान दत्त ने.

इस जगत का सबसे बड़ा चोर और सबसे बड़ा रसिया जिसे कहते
हैं और जिसे माखनचोर, नंदकिशोर इत्यादि कई नामों से पुकारा
जाता है, कृष्ण के फ़िल्मी भजन सबसे ज्यादा मिलेंगे आपको.




गीत के बोल:

मधुकर श्याम हमारे चोर
मधुकर श्याम हमारे चोर
मधुकर श्याम हमारे चोर
मधुकर श्याम हमारे चोर
मन हर लीनो माधुरी मूरत
मन हर लीनो माधुरी मूरत
निरख नैन की कोर
श्याम हमारे चोर
श्याम हमारे चोर
मधुकर श्याम हमारे चोर

सिर पे जाके मुकट सुहाये
सिर पे जाके मुकट सुहाये
माथे तिलक नैन कजरारे
माथे तिलक नैन कजरारे
मुख सुंदर ज्यूँ भोर
श्याम हमारे चोर
चोर
श्याम हमारे चोर
मधुकर श्याम हमारे चोर

सूरदास के चोर कन्हैया
मनमोहन मुरली के बजैया
सूरदास के चोर कन्हैया
मनमोहन मुरली के बजैया
मनमोहन मुरली के बजैया
नटखट नन्दकिशोर
चोर
श्याम हमारे चोर
मधुकर श्याम हमारे चोर
श्याम हमारे चोर
श्याम हमारे चोर
श्याम हमारे चोर
मधुकर श्याम हमारे चोर
........................................................................
Madhukar Shyam hamare-Bhakt Surdas 1942

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP