Aug 10, 2017

मेरे दिल ने तड़प के जब-अनुरोध १९७७

राजेश खन्ना पर फिल्माया गए और किशोर कुमार के गाये काफी
सारे लोकप्रिय गीत आपको सुनवा चुके हैं हम. अगला गीत सुनते है
फिल्म अनुरोध से.

फिल्म में राजेश खन्ना और सिंपल कपाडिया की जोड़ी है. गौरतलब
है वे राजेश खन्ना की बीबी डिम्पल कपाडिया की छोटी बहन हैं.
गीत लिखा है आनंद बक्षी ने और लक्ष्मी प्यारे ने इसकी तर्ज़ बनाई
है.



गीत के बोल:

आ जा हो आ जा आ जा हो आ जा
आ जा हो आ जा
के मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
कहाँ से न जाने चला आया ये मौसम प्यारा प्यारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
आ जा हो आ जा

 तेरे रस्ते पे मैं आँखें बिछाये बैठा हूँ
तेरे इंतज़ार की मैं दुनिया सजाये बैठा हूँ
तेरे रस्ते पे मैं आँखें बिछाये बैठा हूँ
तेरे इंतज़ार की मैं दुनिया सजाये बैठा हूँ
देखें तेरी नज़रों को भाये ना भाये ये नज़ारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा

 तेरा-मेरा प्यार इक राज़ ही रहता तो अच्छा था
सोज़ ना बनता ये साज़ ही रहता तो अच्छा था
तेरा-मेरा प्यार इक राज़ ही रहता तो अच्छा था
सोज़ ना बनता ये साज़ ही रहता तो अच्छा था
जाने क्या होगा जब होगा ये मिलन हमारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा

धड़क रहा है दिल दिल को मैं कैसे समझाऊँ
तुझसे मिलूँ या मिले बिन यहाँ से चला जाऊँ
धड़क रहा है दिल दिल को मैं कैसे समझाऊँ
तुझसे मिलूँ या मिले बिन यहाँ से चला जाऊँ
ऐसा न हो तू ये दिल तोड़े ज़माना हँसे सारा

मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
ओ मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
कहाँ से न जाने चला आया ये मौसम प्यारा प्यारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
आ जा हो आ जा आ जा हो आ जा
……………………………………………………
Mere dil ne tadap kar-Anurodh 1977

Artists: Rajesh Khanna, Simple Kapadia

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP