Aug 16, 2017

प्यार आया प्यार आया–प्लान २००४

२००० के बाद का जो दौर है उसमें गाने मुखड़े के बजाये की-वर्ड्स
से पहचाने जाते हैं. जैसे इसी गीत को ले लीजिए, मुखडा कुछ और
है मगर ‘प्यार आया प्यार आया’ शब्दों से ये पहचाना जाता है.

देव कोहली की रचना, आनंद राज आनंद का संगीत है और गायक
है अलीशा चिनाय और संगीतकार स्वयं.

संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा पर इसे फिल्माया गया है.




गीत के बोल:

आँख मेरी है हुस्न तेरा है
तुझको देखूँ मैं हक़ ये मेरा है

आँखों में सुरूर है
बातों में गुरूर है
छलके छलके छलके
बिंदिया मेरी बिंदिया
ले गई तेरी निंदिया
चमके चमके चमके
चैन खोया तुमको पाया
प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया

आँखों में सुरूर है
बातों में गुरूर है
छलके छलके छलके
बिंदिया मेरी बिंदिया
ले गई तेरी निंदिया
चमके चमके चमके
चैन खोया तुमको पाया

प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया

मैं हूँ दीवाना प्यार का मारा
जान भी दे दूँ कर दो इशारा
दिल से है दिल का सौदा हमारा
जान क्यों मांगें तुमसे हम यारा
ज़िंदगी ये आशिक़ी है
आशिक़ी की तो ये क़रार आया

प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया

हम हैं मनमौजी मौज करते हैं
इश्क़ के वादे रोज़ करते हैं
ओय ओय ओय
रोज़ होते हैं तेरे ही चर्चे
रोज़ जीते हैं रोज़ मरते हैं
हर तरफ़ तू रूबरू है
सामने तू ही बार-बार आया

प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया

आँखों में सुरूर है
बातों में गुरूर है
छलके छलके छलके
बिंदिया मेरी बिंदिया
ले गई तेरी निंदिया
चमके चमके चमके
चैन खोया तुमको पाया

प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया
प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया
...................................................................................
Pyar aaya pyar aaya-Plan 2004

Artists: Sanjay Dutt, Priyanka Chopra

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP