रात रंगीली मस्त नज़ारे-दुलारी १९४९
फिल्म दुलारी से अगला दुलारा सा गीत सुनते हैं. ये एक
युगल गीत है रफ़ी और लता का गाया हुआ. फिल्म के
लगभग सभी गीत आप सुन चुके हैं प्रस्तुत को मिला कर.
हिंदी फिल्म सिनेमा इतिहास में ऐसे एल्बम कम हैं जिनके
पूरे गाने आप सुनते हों. कम से मतलब बहुत कम भी नहीं
मगर फिल्मों की संख्या को देखते हुए तो कम ही लगेंगे.
प्रस्तुत गीत भी शकील की कलम से निकला है और नौशाद
ने इसकी धुन बनाई है.
गीत के बोल:
रात रंगीली मस्त नज़ारे
गीत सुनाये चाँद सितारे
रात रंगीली
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
आज लुटा के
आज लुटा के प्यार पे तन मन
अपनी वफा का नाम करेंगे
अपनी वफा का नाम करेंगे
प्यार का दिल मे रंग भरेंगे
छोड़ के ये दुख दर्द की दुनिया
नया नगर आबाद करेंगे
जीवन को आज़ाद करेंगे
हम तुम दोनो प्यार के मारे
हम तुम दोनो प्यार के मारे
मस्त नज़ारे
रात रंगीली मस्त नज़ारे
गीत सुनाये चाँद सितारे
रात रंगीली
आओ आओ
आओ चलें आकाश पे हम तुम
चाँद की नगरी मे छुप जायें
दुनिया वाले देख ना पायें
नाच नाच के ताल पे मन की
नाच नाच के
नाच नाच के ताल पे मन की
अपना अपना राग सुनायें
दिल से दिल के तार मिलायें
धुन भी निराली बोल भी प्यारे
धुन भी निराली बोल भी प्यारे
मस्त नज़ारे
रात रंगीली
………………………………………………………..
Raat rangili mast nazare-Dulari 1949
Artists: Suresh, Madhubala
0 comments:
Post a Comment