तेरे इश्क़ का मुझपे-नागिन १९७६
और गीत सुनते हैं इसी जोड़ी पर फिल्माया गया जो सन १९७६ की
फिल्म नागिन से है. ३ साल के अंतराल में अभिनेत्री रेखा के चेहरे
में काफी परिवर्तन आया जबकि सुनील दत्त के चहरे में ज्यादा बदलाव
नहीं है. रेखा के चेहरे पर परिपक्वता के भाव उभरने शुरू हो गए और
जो मासूमियत सावन भादों वाली थी वो धीरे धीरे कम होती चली.
अभिनय में पहले से ज्यादा निखार है.
वर्मा मालिक के लिखे गीत को गाया है रफ़ी और आशा ने लक्ष्मी प्यारे
की धुन पर.
गीत के बोल:
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
न अपनी ख़बर है न दिल की ख़बर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
जिधर देखती हूँ तू आता नज़र है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
मुझे प्यार ऐसे तुम्हारा मिला है
के कलियों को जैसे नज़ारा मिला है
यूँ शीशे में मुझको इशारा मिला है
के तूफ़ाँ को जैसे किनारा मिला है
तेरी ही नज़र पे ये मेरी नज़र है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
ये जी चाहता है ओ मेरे सनम
के दो की जगह एक हो जाएँ हम
तेरे हाथ है मौत और ज़िन्दगी
लो अब आ गई फ़ैसले की घड़ी
होता नहीं अब तो मुझसे सबर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
न अपनी ख़बर है न दिल की ख़बर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
तेरे इश्क़ का मुझपे हुआ ये असर है
.................................................................................
Tere ishq ka mujhpe hua ye asar-Nagin 1976
Artists: Sunil Dutt, Rekha
1 comments:
aap kaafi mehnat karwa dete hain. ek post mein ek do point.
Post a Comment