एक तू है पिया-प्राण जाए पर वचन न जाए १९७३
फिल्म से एक गीत. एक मुजरा गीत आपको सुनवाया था नैयर
के संगीत निर्देशन में रागिनी फिल्म से जो पद्मिनी पर फिल्माया
गया था. प्रस्तुत गीत दूसरी अभिनेत्री पर फिल्माया गया है.
सत्तर के दशक ने एक नई अभिनेत्री के आगमन की सूचना काफी
धमाकेदार अंदाज़ में दी. ये अभिनेत्री आगे चल के एक अहम स्थान
बनाने वाली है हिंदी फिल्म जगत में. अभिनेत्री का नाम है रेखा.
वो फिल्म सावन भादो थी जिससे रेखा को रातों रात प्रसिद्धि मिली.
फिल्म सिनेमा इतिहास की कुछ खुशकिस्मत अभिनेत्रियों में से एक
हैं रेखा जिन्हें दर्शकों ने हर अंदाज़ में पसंद किया. चेहरे पर सभी
प्रकार के भावों को अपने उच्च स्तर तक लाने की क्षमता के चलते
उन्हें किसी भी प्रकार का रोल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. हाँ,
रेखा को निजी जिंदगी में सुख के अनुभव कम हुए जो त्रासद है.
गीत के बोल:
मेरे घर आप आये कहिये क्या खातिर करूँ
मैं बडी मुश्क़िल में हूं के बात क्या आखिर करूँ
आप ही से पूछती हूं आप ही फ़रमाइये
पेश करूँ मैं दिल-ए-ख़िदमत या के जान हाज़िर करूँ
ओ हो हो हो
एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया
एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया
अपनी तो नज़र में तू राजा कोई चोर है
जिसका के सारे ज़माने पे ही जोर है
अपनी तो नज़र में तू राजा कोई चोर है
जिसका के सारे ज़माने पे ही जोर है
और कहूँ क्या तुझको ओए लूट लिया रे मुझको
और कहूँ क्या तुझको हाय लूट लिया रे मुझको
तूने आँख मिला के जीना दुश्वार कर दिया
तूने आँख मिला के जीना दुश्वार कर दिया
एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया
धीरे धीरे हुम तुम कहाँ से कहाँ आ गये
दोनों के दिल के इरादे टकरा गये
धीरे धीरे हुम तुम कहाँ से कहाँ आ गये
दोनों के दिल के इरादे टकरा गये
फिर से ये दिलवाली नही लौट के आने वाली
फिर से ये दिलवाली नही लौट के आने वाली
कहीं आज अगर जो तूने इनकार कर दिया
कहीं आज अगर जो तूने इनकार कर दिया
एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
तेरी एक नज़र ने राजा बेक़रार कर दिया
एक तू है पिया जिस पे दिल आ गया
…………………………………………………………….
Ek too hai piya-Pran jaaye par vachan na jaaye 1973
Artists: Rekha, Sunil Dutt
0 comments:
Post a Comment