जा रे जा बेवफ़ा-दिल दीवाना १९७४
फिल्म दिल दीवाना से एक युगल गीत. ये वही फिल्म है जिसमें
लोकप्रिय गीत है-खान चाचा खान चाचा.
गीत और संगीत क्रमशः आनंद बक्षी और आर डी बर्मन का है और
इसे आशा भोंसले और किशोर कुमार ने गाया है.
गीत के बोल:
जा रे जा बेवफ़ा
नहीं तुझको पता
जा रे जा बेवफ़ा
नहीं तुझको पता
ये शराफ़त है क्या
ये मुहब्बत है क्या
झूठा है तेरा प्यार
तेरा क्या ऐतबार
कभी इस पे नज़र
कभी उस पे नज़र
जा रे जा बेक़दर
नहीं तुझको ख़बर
कैसे लेते हैं दिल
ये बड़ा है मुश्किल
जा रे जा बेवफ़ा
नहीं तुझको पता
ये शराफ़त है क्या
ये मुहब्बत है क्या
झूठा है तेरा प्यार
तेरा क्या ऐतबार
कभी इस पे नज़र
कभी उस पे नज़र
जा रे जा बेक़दर
नहीं तुझको ख़बर
कैसे लेते हैं दिल
ये बड़ा है मुश्किल
ओ सनम तेरे सर की क़सम
बेख़बर हूँ ज़रूर
बेवफ़ा मैं नहीं
कर मुझ पे यक़ीं
तू ऐसे ना जला दिल
ला ला ला ला ला ला
ओ सनम तेरे सर की क़सम
बेख़बर हूँ ज़रूर
बेवफ़ा मैं नहीं
कर मुझ पे यक़ीं
तू ऐसे ना जला दिल
ये बड़ा है मुश्किल
जा रे जा बेइमान
जाने सारा जहान
ये बहाने हैं खूब
अफ़साने हैं खूब
तू पतंगा नहीं
परवाना नहीं
तू है कोई भँवर
पानी जैसी नज़र
कभी इस डाल पर
कभी उस डाल पर
जा रे जा संगदिल
यह बड़ा है मुश्किल
जा रे जा बेइमान
जाने सारा जहाँ
आ यहाँ तू है क्यों बद्ग़ुमाँ
आज़मा के तो देख
दिल लगा के तो देख
है तू ही मेरा जीवन
मेरी मंज़िल
ला ला ला ला ला ला
आ यहाँ तू हैं क्यों बद्ग़ुमाँ
आज़मा के तो देख
दिल लगा के तो देख
है तू ही मेरा जीवन
मेरी मंज़िल
ये बड़ा है मुश्किल
जा रे जा बेवफ़ा
नहीं तुझको पता
जा रे जा बेवफ़ा
नहीं तुझको पता
यह शराफ़त है क्या
यह मुहब्बत है क्या
झूठा है तेरा प्यार
तेरा क्या ऐतबार
कभी इस पे नज़र
कभी उस पे नज़र
जा रे जा बेक़दर
नहीं तुझको ख़बर
कैसे लेते हैं दिल
यह बड़ा है मुश्किल
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
.............................................................
Ja re ja bewafa-Dil deewana 1974
Artists: Randhir Kapoor, Jaya Bhaduri
0 comments:
Post a Comment