Showing posts with label Dil Diwana. Show all posts
Showing posts with label Dil Diwana. Show all posts

Jul 11, 2019

सुन नीता मैं तेरे प्यार-दिल दीवाना १९७४

चलो कुछ चेंज हुआ. बॉलीवुड की फेवरेट सुनीता की शान में
गीतकारों ने खूब गीत लिखे. इस गीत में नीता मौजूद हैं.
गौर करें इस गाने में ये आपको सुन्नीता ही सुनाई देगा. फिर
वही सुनीता. अरे यार बदलो नाम को. पपीता, चीता या छाता
वगैरह रख दो. ले दे के क्या है वही ढाक के तीन पात.

आर डी बर्मन का पिंड इतनी आसानी से इस सुनीता से छूटने
वाला नहीं था. सन १९८२ में आई फिलम ये वादा रहा में भी
किरदार का नाम सुनीता है और उसमें गीत लिखा गुलशन बावरा
ने. अब तो इस पर एक फिल्म बन जाना चाहिए-कौन है सुनीता.
ऐसे गीत सुन सुन कर ना जाने कितनी सुनीतायें एम्बेरेस हुई
हैं और होती रहेंगी.




गीत के बोल:

सुन नीता
सुन नीता मैं तेरे प्यार के गीत गाने लगा हूं
महफ़िल को अनजाने अफ़साने सुनाने लगा हूं
सुन नीता मैं तेरे प्यार के गीत गाने लगा हूं
महफ़िल को अनजाने अफ़साने सुनाने लगा हूं

हे तूने मुझे कभी दिल दिया
मैंने तुझे कभी दिल दिया
क्या याद नहीं
हे तूने मुझे कभी दिल दिया
मैंने तुझे कभी दिल दिया
क्या याद नहीं
गुज़री हुई वो रातें तेरी
भूली हुई वो बातें तेरी
तुझको याद दिलाने लगा हूं

ओ सुन नीता मैं तेरे प्यार के गीत गाने लगा हूं
महफ़िल को अनजाने अफ़साने सुनाने लगा हूं

ओ तुझको नया सनम मिल गया
मुझको नया ये ग़म मिल गया
ये खूब हुआ हा
ओ तुझको नया सनम मिल गया
मुझको नया ये ग़म मिल गया
ये खूब हुआ
शरमाने घबराने लगी
तू उठ कर क्यूं जाने लगी
महफ़िल से मैं जाने लगा हूं
.........................................................................................
Sun Nita-Dil Diwana 1974

Artists: Randhir Kapoor, Jaya Bhaduri

Read more...

Sep 1, 2017

जा रे जा बेवफ़ा-दिल दीवाना १९७४

सुनते हैं सन १९७४ की रणधीर कपूर और जया भादुड़ी अभिनीत
फिल्म दिल दीवाना से एक युगल गीत. ये वही फिल्म है जिसमें
लोकप्रिय गीत है-खान चाचा खान चाचा.

गीत और संगीत क्रमशः आनंद बक्षी और आर डी बर्मन का है और
इसे आशा भोंसले और किशोर कुमार ने गाया है.




गीत के बोल:

जा रे जा बेवफ़ा
नहीं तुझको पता
जा रे जा बेवफ़ा
नहीं तुझको पता
ये शराफ़त है क्या
ये मुहब्बत है क्या
झूठा है तेरा प्यार
तेरा क्या ऐतबार
कभी इस पे नज़र
कभी उस पे नज़र
जा रे जा बेक़दर
नहीं तुझको ख़बर
कैसे लेते हैं दिल
ये बड़ा है मुश्किल
जा रे जा बेवफ़ा
नहीं तुझको पता
ये शराफ़त है क्या
ये मुहब्बत है क्या
झूठा है तेरा प्यार
तेरा क्या ऐतबार
कभी इस पे नज़र
कभी उस पे नज़र
जा रे जा बेक़दर
नहीं तुझको ख़बर
कैसे लेते हैं दिल
ये बड़ा है मुश्किल

ओ सनम तेरे सर की क़सम
बेख़बर हूँ ज़रूर
बेवफ़ा मैं नहीं
कर मुझ पे यक़ीं
तू ऐसे ना जला दिल
ला ला ला ला ला ला
ओ सनम तेरे सर की क़सम
बेख़बर हूँ ज़रूर
बेवफ़ा मैं नहीं
कर मुझ पे यक़ीं
तू ऐसे ना जला दिल

ये बड़ा है मुश्किल
जा रे जा बेइमान
जाने सारा जहान
ये बहाने हैं खूब
अफ़साने हैं खूब
तू पतंगा नहीं
परवाना नहीं
तू है कोई भँवर
पानी जैसी नज़र
कभी इस डाल पर
कभी उस डाल पर
जा रे जा संगदिल
यह बड़ा है मुश्किल
जा रे जा बेइमान
जाने सारा जहाँ

आ यहाँ तू है क्यों बद्ग़ुमाँ
आज़मा के तो देख
दिल लगा के तो देख
है तू ही मेरा जीवन
मेरी मंज़िल
ला ला ला ला ला ला
आ यहाँ तू हैं क्यों बद्ग़ुमाँ
आज़मा के तो देख
दिल लगा के तो देख
है तू ही मेरा जीवन
मेरी मंज़िल

ये बड़ा है मुश्किल
जा रे जा बेवफ़ा
नहीं तुझको पता
जा रे जा बेवफ़ा
नहीं तुझको पता
यह शराफ़त है क्या
यह मुहब्बत है क्या
झूठा है तेरा प्यार
तेरा क्या ऐतबार
कभी इस पे नज़र
कभी उस पे नज़र
जा रे जा बेक़दर
नहीं तुझको ख़बर
कैसे लेते हैं दिल
यह बड़ा है मुश्किल
ला ला ला ला ला

ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
.............................................................
Ja re ja bewafa-Dil deewana 1974

Artists: Randhir Kapoor, Jaya Bhaduri

Read more...

Apr 29, 2010

किसी से दोस्ती कर लो-दिल दीवाना १९७४

नरेन्द्र बेदी ने सन १९७२ में एक फिल्म बनाई जिसकी कहानी कोलेज के
इर्द गिर्द घूमती है जिसमे रणधीर कपूर और जया भादुड़ी की प्रमुख भूमिकाएं
हैं। फिल्म अपने संगीत और कथानक की वजह से सराही गयी ।

इसी जोड़ी को लेकर उन्होंने सन १९७४ में फिल्म बनाई जिसका नाम है
दिल दीवाना । इस फिल्म में रणधीर कपूर ने इक दिलफ़ेंक आशिक की भूमिका
निभाई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गयी । कुछ कर्णप्रिय गीत होने
के बावजूद इसके गीत ज्यादा सुनाई नहीं दिए। जवानी दीवानी में राहुल देव
बर्मन का संगीत था और इस फिल्म में भी उन्होंने ही संगीत दिया । फिल्म की
असफलता से उन्हें भी नुक्सान हुआ और अच्छा संगीत आम जनता से दूर रहा।
अलबत्ता, इस फिल्म का एक गीत ज़रूर कभी कभार सुनने को मिला जिसके लिए
दूरदर्शन के कार्क्रम चित्रहार को धन्यवाद् देना उचित होगा। वो गीत है -
'खान चाचा खान चाचा '




गीत के बोल:

हे हे, हूँ हूँ
हे हे, हे हे
किसी से दोस्ती कर लो
करोगे प्यार तुम हमसे
किसी से दिल्लगी कर लो
करोगे प्यार तुम हमसे

हो, कौन महफ़िल में आवारा आ गया
अरे दोस्तों में दुश्मन हमारा आ गया
अब क्या करें हम अपनी तारीफ़
य्होड़े से बदमाश हैं हम थोड़े शरीफ
इसलिए, किसलिए
इसलिए, किसलिए
खफा खफा क्यूँ लगते हो सरकार तुम हमसे
हाँ, ना हमसे दुश्मनी कर लो
बचो सरकार तुम हमसे

किसी से दोस्ती कर लो
करोगे प्यार तुम हमसे

हो, आपका ही क्या दीवाना नाम है
अरे मुझको नहीं पसंद ये पुराना नाम है
भाई नाम ना देखो तुम देखो काम को
फुरसत हो तो कल अकेले मिलना शाम को
अरे क्या कहा, क्या हुआ
क्या कहा, क्या हुआ
उलझ गए हो क्यूँ आकर बेकार तुम हमसे

हूँ, किसी से दोस्ती कर लो
करोगे प्यार तुम हमसे

हाँ, ना हमसे दुश्मनी कर लो
बचो सरकार तुम हमसे

करोगे प्यार तुम हमसे
बचो सरकार तुम हमसे
करोगे प्यार तुम हमसे
बचो सरकार तुम हमसे
करोगे प्यार तुम हमसे

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP