सुन नीता मैं तेरे प्यार-दिल दीवाना १९७४
गीतकारों ने खूब गीत लिखे. इस गीत में नीता मौजूद हैं.
गौर करें इस गाने में ये आपको सुन्नीता ही सुनाई देगा. फिर
वही सुनीता. अरे यार बदलो नाम को. पपीता, चीता या छाता
वगैरह रख दो. ले दे के क्या है वही ढाक के तीन पात.
आर डी बर्मन का पिंड इतनी आसानी से इस सुनीता से छूटने
वाला नहीं था. सन १९८२ में आई फिलम ये वादा रहा में भी
किरदार का नाम सुनीता है और उसमें गीत लिखा गुलशन बावरा
ने. अब तो इस पर एक फिल्म बन जाना चाहिए-कौन है सुनीता.
ऐसे गीत सुन सुन कर ना जाने कितनी सुनीतायें एम्बेरेस हुई
हैं और होती रहेंगी.
गीत के बोल:
सुन नीता
सुन नीता मैं तेरे प्यार के गीत गाने लगा हूं
महफ़िल को अनजाने अफ़साने सुनाने लगा हूं
सुन नीता मैं तेरे प्यार के गीत गाने लगा हूं
महफ़िल को अनजाने अफ़साने सुनाने लगा हूं
हे तूने मुझे कभी दिल दिया
मैंने तुझे कभी दिल दिया
क्या याद नहीं
हे तूने मुझे कभी दिल दिया
मैंने तुझे कभी दिल दिया
क्या याद नहीं
गुज़री हुई वो रातें तेरी
भूली हुई वो बातें तेरी
तुझको याद दिलाने लगा हूं
ओ सुन नीता मैं तेरे प्यार के गीत गाने लगा हूं
महफ़िल को अनजाने अफ़साने सुनाने लगा हूं
ओ तुझको नया सनम मिल गया
मुझको नया ये ग़म मिल गया
ये खूब हुआ हा
ओ तुझको नया सनम मिल गया
मुझको नया ये ग़म मिल गया
ये खूब हुआ
शरमाने घबराने लगी
तू उठ कर क्यूं जाने लगी
महफ़िल से मैं जाने लगा हूं
.........................................................................................
Sun Nita-Dil Diwana 1974
Artists: Randhir Kapoor, Jaya Bhaduri