Sep 16, 2017

ओम शान्ति ओम-कर्ज़ १९८०

सन १९८० की फिल्म क़र्ज़ के गीतों को रेकोर्ड तोड़ प्रसिद्धि मिली.
फिल्म का एक गीत किशोर का गाया हुआ खूब बजा. ये डिस्को
का दौर था और सन ८० में डिस्को संगीत चारों ओर छाना शुरू
हो चुका था. लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने भी डिस्को गीत बनाये और
वे इस विधा में आये दूसरे संगीतकारों से पहले उतर आये. बाद
में तो लगभग हर संगीतकार ने इस पर हाथ साफ़ किया.

अपने देश में डिस्को किंग बप्पी लहरी को कहा जाता है. बप्पी को
ही श्रेय जाता है डिस्को संगीत को लोकप्रिय करवाने का. उन्होंने
सबसे ज्यादा इस प्रकार के संगीत पर काम किया.

सुनते हैं फिल्म क़र्ज़ का गीत जो आनंद बक्षी का लिखा हुआ है.



गीत के बोल:

हे तुमने कभी किसी से प्यार किया
किया
कभी किसी को दिल दिया
दिया
मैं ने भी दिया

ला ला ला ला ला ला ला ला
मेरी उमर के नौजवानों
दिल न लगाना ओ दीवानों
मैंने प्यार कर के चैन खोया नींद खोयी
अरे झूठ तो कहते नहीं हैं
कहते नहीं हैं लोग कोई
प्यार से बढ़ कर नहीं है
बढ़ कर नहीं है रोग कोई
चलता नहीं है दिल दे के यारो इस दिल पे जोर कोई
इस रोग का नहीं है इलाज दुनिया में और कोई
तो गाओ
ओम शान्ति ओम शान्ति शान्ति ओम
ओम शान्ति ओम शान्ति शान्ति ओम

मैं ने किसी को दिल दे के कर ली
रातें खराब देखो
आया नहीं अभी तक उधर से
कोई जवाब देखो
वो न कहेंगी तो ख़ुद्कुशी सी कर जाऊँगा मैं यारो
वो हाँ कहेंगी तो भी खुशी से मर जाऊँगा मैं यारो
सिंग
ओम शान्ति ओम शान्ति शान्ति ओम
ओम शान्ति ओम शान्ति शान्ति ओम

जो छुप गया है पहली नज़र का पहला सलाम लेकर
हर एक साँस लेता हूँ अब मैं उसका ही नाम लेकर
मेरे हज़ारो दीवानों मैं अब खुद बन गया दीवाना
जिस वक़्त प्यार तुमपे आ जाये तो ये गीत गाना
सिंग
ओम शान्ति ओम शान्ति शान्ति ओम
ओम शान्ति ओम शान्ति शान्ति ओम
...........................................................................
Om shanti om-Karz 1980

Artist: Rishi Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP