Nov 25, 2017

तोहे ले के सांवरिया-सोच २००२

सोच नाम की एक फिल्म है सन २००२ में बनी. सोच शब्द को
सबसे ज्यादा प्रसिद्धि पिछले दिनों एक विज्ञापन ने दिलवाई जिसमें
विद्या बालन ने अभिनय किया था.

गीत फिल्माया गया है रवीन्दा टंडन एयर संजय कपूर पे. इसे गाया
है भजन गाने के लिए प्रसिद्ध गायिका ऋचा शर्मा और सोनू निगम ने.
समीर के बोल हैं और आनंद राज आनंद का संगीत. आकर्षक धुन
है इस गीत की और हम इसे फ़िल्मी लोक गीत कह सकते हैं बड़े
आराम से(बिना अमूल माचो के).




गीत के बोल:

तोहे ले के सांवरिया निकल चली वे निकल चली वे
तोहे ले के सांवरिया निकल चली वे निकल चली वे
तोहे ले के सांवरिया निकल चली वे निकल चली वे
बदनाम न सहिवे बदनाम न सहिवे
निकल चली वे निकल चली वे
तोहे ले के गुजरिया निकल चली वे निकल चली वे
तोहे ले के गुजरिया निकल चली वे निकल चली वे
बदनामी न सहिवे बदनामी न सहिवे
निकल चली वे निकल चली वे
निकल चली वे निकल चली वे

हमका मिला यूं बड़ी मुश्किल से बाहों में ले ले पिया
ओ मस्ती में डूबी तेरी अंगडाई छलनी करे है जिया
हो नैनों में अब तोहरी छबि है तू ही तू हर जगह
निकल चली वे निकल चली वे

तोहे ले के गुजरिया निकल चली वे निकल चली वे
बदनामी न सहिवे बदनामी न सहिवे
निकल चली वे निकल चली वे
निकल चली वे निकल चली वे

ऐ सांवरिया
भीगे होंठों से चुरा लूं मैं आ जा थोडा गुलाबी नशा
आऊँगी मैं तेरी दुल्हन बन के फूलों की डोली सजा
जो ना मिलने हमें देगी दुनिया क्या करेंगे बता
ना हम सुनबे निकल चलिवे ना हम सुनबे निकल चलिवे

तोहे ले के सांवरिया निकल चली वे निकल चली वे
तोहे ले के गुजरिया निकल चली वे निकल चली वे
का हो निकल चली वे का
हाय बदनामी न सहिवे बदनामी न सहिवे
निकल चली वे निकल चली वे
निकल चली वे निकल चली वे
…………………………………………………………………
Tohe le ke sanwariya-Soch 2002

Artists: Sanjay Kapoor, Raveena Tandon

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP