आग हवा मिट्टी और पानी-हीर रांझा १९९२
को आकर्षित करती हैं. ये नियमित रूप से तो नहीं मगर कुछ
अंतराल के बाद होता है.
हीर रांझा नामक एक फिल्म सन १९७० में आई थी जिसके
गीत काफी चर्चित हुए थे. ये सन १९९२ वाला संस्करण है और
इसी से एक गीत आज सुनते हैं जिसमें पञ्च तत्वों में से चार
का जिक्र गीत की पहली पंक्ति में है. पांचवा तत्व अंडरस्टुड है.
गीत आनंद बक्षी का है और संगीत लक्ष्मी प्यारे का. इसे गाया
है मोहम्मद अज़ीज़ ने.
गीत के बोल:
हो ओ ओ हो ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ हो ओ ओ हो ओ ओ
आग हवा मिट्टी और पानी
आग हवा मिट्टी और पानी
सारी दुनिया सदियों पुरानी
आग हवा मिट्टी और पानी
सारी दुनिया सदियों पुरानी
दुनिया में क्या सबसे पुराना
लोग कहें पत्थर का ज़माना
दुनिया में क्या सबसे पुराना
उससे पुराना प्यार हमारा
आ जा आ जा आ जा आ जा ओ आ जा
आ जा आ जा आ जा
आ जा दिल ने तुझको पुकारा
आ जा दिल ने तुझको पुकारा
आ जा आ जा आ जा
………………………………………………………..
Aag hawa mitti-Heer Ranjha 1992
0 comments:
Post a Comment