अंखियों में छोटे छोटे सपने(लता)-नौकर १९७९
फ़िल्म संगीत के खजाने में कई लोरियां भी हैं. ये फ़िल्म नौकर की
लोरी है जिसे लता मंगेशकर ने गाया है. परदे पर इसे फिल्माया गया
है जया भादुड़ी पर. इस गीत का किशोर वाला वर्ज़न संजीव कुमार पर
फिल्माया गया है जिसे आप सुन चुके हैं अरसा पहले.
इसके बोल मजरूह के हैं और संगीत आर डी बर्मन का. इस गीतकार
और संगीतकार के कोम्बिनेशन वाले तकरीबन सवा सौ गीत आप सुन
चुके हैं इस ब्लॉग पर. आंकड़ों का ज़माना है और आजकल किसने कितने
ग्राम भूसा खाया और कौन कितने एम. एल. पसीना निकाल रहा है
ज्यादा चलन में है.
गीत के बोल:
अँखियों में छोटे-छोटे सपने सजाय के
बहियों में निंदिया के पंख लगाय के
चँदा में झूले मेरी बिटिया रानी
चाँदनी रे झूम हो चाँदनी रे झूम
अँखियों में छोटे-छोटे सपने सजाय के
बहियों में निंदिया के पंख लगाय के
चँदा में झूले मेरी बिटिया रानी
चाँदनी रे झूम हो चाँदनी रे झूम
यही तो कली है प्यारी मेरी सारी बगिया में
यही तो कली है प्यारी मेरी सारी बगिया में
मैंने यही मोती पाया जीवन नदिया में
ममता लुटाऊं ऐसी मच जाए धूम
चाँदनी रे झूम हो चाँदनी रे झूम
अँखियों में छोटे-छोटे सपने सजाय के
बहियों में निंदिया के पंख लगाय के
चँदा में झूले मेरी बिटिया रानी
चाँदनी रे झूम हो चाँदनी रे झूम
निंदिया के संग-संग राजा कोई आयेगा
निंदिया के संग-संग राजा कोई आयेगा
बिंदिया लगायेगा रे माला पहनायेगा
लेगा फिर प्यारे-प्यारे मुखड़े को चूम
चाँदनी रे झूम हो चाँदनी रे झूम
अँखियों में छोटे-छोटे सपने सजाय के
बहियों में निंदिया के पंख लगाय के
चँदा में झूले मेरी बिटिया रानी
………………………………………………………………..
Ankhiyon mein chhote chhote-Naukar 1979
Artist: Jaya Bhaduri
4 comments:
हा हा हा
ये तो आपकी आई डी देख के मुझे करना चाहिए
LOL समय के साथ आपका सेन्स ऑफ ह्यूमर कायम है
खंडहर हो चला है थोडा सा मगर सेंस ऑफ ट्यूमर में तब्दील नहीं हुआ है.
Post a Comment