Dec 16, 2017

जीवन से भरी तेरी आँखें-सफ़र १९७०

जीवन जीने की प्रेरणा कहीं से भी और किसी भी चीज़ से ली
जा सकती है. इस गीत के बोलों पर ध्यान दिया जाए तो यही
बात उजागर होती है. इन्दीवर के इस खूबसूरत गीत के नयी
पीढ़ी में भी दीवाने बहुत हैं. फिल्म सफर के सभी गीत श्रवणीय
हैं और लोकप्रिय हैं. एक ऐसा एल्बम है जिसके सभी गीत
समान रूप से लोकप्रिय हैं.

प्रेरणादायी गीत में नायिका के सौंदर्य की प्रशंसा भी कर दी गयी
है. इन्दीवर ने ऐसा ही एक गीत सरस्वती चंद्र के लिए लिखा था
जो पूर्णतः प्रशंसा को समर्पित था. उसमें भी तरह तरह की उपमाओं
और दोसों का प्रयोग हुआ है.



गीत के बोल:

जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करें जीने के लिए
सागर भी तरसते रहते हैं
तेरे रूप का रस पीने के लिए

तस्वीर बनाये क्या कोई
क्या कोई लिखे तुझपे कविता
रंगों छंदों में समायेगी
किस तरह से इतनी सुंदरता
इक धड़कन है तू दिल के लिए
एक जान है तू जीने के लिए
जीवन से भरी टेरी आँखें

मधुबन की सुगंध है साँसों में
बाहों में कमल की कोमलता
किरणों का तेज है चेहरे पे
हिरणों की है तुझमें चंचलता
आँचल का तेरे है तार बहुत
कोई चाक जिगर सीने के लिए
जीवन से भरी तेरी आँखें
.............................................................
Jeevan se bhari teri aankhen-Safar 1970

Artists: Rajesh Khanna, Sharmila Tagore

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP