लिखने वाले ने लिख दी-बड़ी बहन १९४९
ने लिखा है. गीतकार का नाम हम अक्सर चर्चा के अंत में
किया करते हैं. अरे भाई जब गीतकार लिखेगा ही नहीं तो
गायक गायेगा क्या?
किसी भी गीत की सफलता में गाने के बोलों का महत्वपूर्ण
योगदान होता है. कोई कोई गीत अपने टूं टां संगीत की वजह
से भी लोकप्रिय हो जाता है. मगर, बेसिक रिक्वायरमेंट यही है
गीत अच्छा हो.
गीत सुरैया ने गाया है और ये उन्हीं पर फिल्माया भी गया है.
गीत के बोल:
दिल तेरे आने से पहले भी यूँ ही बरबाद था
और यूँ ही बरबाद है तेरे चले जाने के बाद
ओ ओ लिखने वाले ने
ओ ओ लिखने वाले ने लिख दी मेरी तक़दीर में बरबादी
लिखने वाले ने
हो ओ लिखने वाले ने लिख दी मेरी तक़दीर में बरबादी
हो ओ लिखने वाले ने
दिल को जब तेरी मुहब्बत का इशारा मिल गया
मैंने समझा मेरी कश्ती को किनारा मिल गया
हाय क़िस्मत को मगर कुछ और ही मंज़ूर था
आँख जब खोली तो कश्ती से किनारा दूर था
ओ ओ लिखने वाले ने
ओ ओ लिखने वाले ने लिख दी मेरी तक़दीर में बरबादी
ओ ओ लिखने वाले ने लिख दी मेरी तक़दीर में बरबादी
लिखने वाले ने
ओ ओ लिखने वाले ने
छोड़ कर दुनिया तेरी तुझको भुलाने के लिये
हम चले आये यहाँ आँसू बहाने के लिये
दिल अभी भूला न था तुझको के फिर क़िस्मत मेरी
खेंच कर लाई तुझे मुझको रुलाने के लिये
ओ ओ लिखने वाले ने
ओ ओ लिखने वाले ने लिख दी मेरी तक़दीर में बरबादी
लिखने वाले ने
.........................................................
Likhne wale ne likh di-Badi behan 1949
Artist: Suraiya
0 comments:
Post a Comment