Jan 21, 2018

अरे ना ना ना तौबा तौबा-आर पार १९५४

कहावतें जिंदगी का हिस्सा हैं. बातचीत में हम अक्सर
कहावतों का इस्तेमाल किया करते हैं. कुछ लोग तो
कहावतों का चलता फिरता कोष सरीखे मालूम पड़ते
हैं. कहावतों के अलावा किसी जगह विशेष की सामान्य
बोल चाल की भाषा के शब्दों के अनूठे प्रयोग भी हम
सुनते हैं. फिल्मों के माध्यम से ये ज्यादा सुनाई देते
हैं.

आज एक कहावत सुनी-झूठ बोलना पाप है नदी किनारे
सांप है. इसे कई बार सुन चुके हैं और ज़्यादातर ऐसे
लोगों के मुख से जो सच से ज्यादा झूठ से काम चलाया
करते हैं.

सुनते हैं एक गीत आरपार फिल्म से से जिसे गाया
है गीता दत्त और रफ़ी ने. जॉनी वॉकर और यास्मीन पर
इसे फिल्माया गया है. मजरूह सुल्तानपुरी का लिखा गीत
है जिसकी तर्ज़ ओ पी नैयर ने बनाई है.




गीत के बोल:


अरे ना ना ना ना ना ना तौबा तौबा
मैं न प्यार करूँगी
मैं न प्यार करूँगी कभी किसी से
तौबा रे बलम तौबा तौबा

अरे वाह वाह वाह वाह ऐसा कइसा होगा
तौबा कायको करता
तौबा कायको करता प्यार से डरता
ऐसा रे सनम कइसा होगा

दर्द-ए-जिगर से मैं वीक हूँ बहुत करो ऐसा ना जुलम
अरे हो जायेंगा फेल अभी हार्ट हमारा तेयरे सर की कसम
दर्द-ए-जिगर से मैं वीक हूँ बहुत करो ऐसा ना जुलम
अरे हो जायेंगा फेल अभी हार्ट हमारा तेयरे सर की कसम
छी छी छी छी छी छी करो ना ऐसी बात
देखो देखो देखो छोड़ो जी मेरा हाथ
छी छी छी छी छी छी करो ना ऐसी बात
देखो देखो देखो छोड़ो जी मेरा हाथ

अरे वाह वाह वाह वाह ऐसा कइसा होगा
तौबा कायको करता
तौबा कायको करता प्यार से डरता
ऐसा रे सनम कइसा होगा

अरे ना ना ना ना ना ना तौबा तौबा
मैं न प्यार करूँगी
मैं न प्यार करूँगी कभी किसी से
तौबा रे बलम तौबा तौबा

तू जो कहे धरती में कुआँ खोद डालूँ दूँ ये दुनिया उजाड़
तू जो कहे चढ़ जाऊँ लम्बे-लम्बे पेड़ ऊँचे-ऊँचे ये पहाड़
तू जो कहे धरती में कुआँ खोद डालूँ दूँ ये दुनिया उजाड़
अरे तू जो कहे चढ़ जाऊँ लम्बे-लम्बे पेड़ ऊँचे-ऊँचे ये पहाड़

रीछ का तू अंकल बन्दर का तू बाप
ठोको नहीं बंडल रहो जी चुपचाप
मारा बाप
रीछ का तू अंकल बन्दर का तू बाप
ठोको नहीं बंडल रहो जी चुपचाप

अरे वाह वाह वाह वाह ऐसा कइसा होगा
तौबा कायको करता
तौबा कायको करता प्यार से डरता
ऐसा रे सनम कइसा होगा

अरे ना ना ना ना ना ना तौबा तौबा
मैं न प्यार करूँगी
मैं न प्यार करूँगी कभी किसी से
तौबा रे बलम तौबा तौबा

सच कहो रात को अकेले में धड़कता तो होगा तेरा दिल
कहता तो होगा तेरा मन करूँ दो दो बतियाँ किसी से हिलमिल
सच कहो रात को अकेले में धड़कता तो होगा तेरा दिल
कहता तो होगा तेरा मन करूँ दो दो बतियाँ किसी से हिलमिल
हूँ मैं कोई रोगी अजब तेरी बात
सोती हूँ मज़े से मैं सारी सारी रात
एम के
हूँ मैं कोई रोगी अजब तेरी बात
सोती हूँ मज़े से मैं सारी सारी रात

अरे वाह वाह वाह वाह ऐसा कइसा होगा
तौबा कायको करता
तौबा कायको करता प्यार से डरता
ऐसा रे सनम कइसा होगा

अरे ना ना ना ना ना ना तौबा तौबा
मैं न प्यार करूँगी
मैं न प्यार करूँगी कभी किसी से
तौबा रे बलम तौबा तौबा

अरे वाह वाह वाह वाह ऐसा कइसा होगा
अरे ना ना ना ना ना ना तौबा तौबा
अरे वाह वाह वाह वाह
अरे ना ना ना ना ना ना
…………………………………………………..
Are na na na tauba tauba-Aar Paar 1954

Artists: Johny Walker, Yasmin

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP