Mar 4, 2018

झर झर बहता है-एक मैं और एक तू १९८६

सुनते हैं आशा भोंसले का गाया हुआ एक गीत जो नए कलाकारों
पर फिल्माया गया था अपने समय में. ये दोनों ही कलाकार बाद
में फिल्मों में दिखाई नहीं दिए. ऐसे कलाकारों की संख्या काफी है
हिंदी फिल्म उद्योग में जो १-२ फिल्मों के बाद नहीं दिखे. इस गीत
में जो नायक और नायिका हैं उनके नाम क्रमशः इस प्रकार से हैं-
राज टंडन और रुबीना. फिल्म का निर्देशन रवि टंडन ने किया है.

गीत की श्रेणी बनाने वाले भी कभी कभी रोचक श्रेणियाँ बनाया करते
हैं. इस गीत के लिए उन्होंने एक श्रेणी बनाई-हीरो फुल पेंट, हीरोईन
हाफ़ पेंट. किसी गीत में स्तिथि इससे उलट भी होती है तो श्रेणी भी
उलट बनेगी.



गीत के बोल:

हो झर झर बहता है हमसे कहता है झरना
हो ओ ओ झर झर बहता है हमसे कहता है झरना
हो करना है जब प्यार तो फिर किसी से क्या डरना
हो जिया करे धक धक हवा चले सर सर
झर झर
झर झर बहता है हमसे कहता है झरना
हो ओ ओ झर झर बहता है हमसे कहता है झरना

अरे अब ना मिले तो फिर कब मिलेंगे मिलने का है ये ज़माना
अब ना कहा तो फिर कब कहेंगे हम अपने दिल का फ़साना
ये रूत ये मौसम गुजार जायेंगे यूँ ही वरना
हो जिया करे धक धक हवा चले सर सर
झर झर
झर झर बहता है हमसे कहता है झरना
हो ओ ओ झर झर बहता है हमसे कहता है झरना

मैं दिल ही दिल में कब से ना जाने तेरे लिए मर रही थी
लेकिन ये तुझसे कहती मैं कैसे लोगों से मैं डर रही थी
चोरी से चुपके से मुश्किल है अब आहें भरना
हो जिया करे धक धक हवा चले सर सर

झर झर
हो झर झर बहता है हमसे कहता है ज़रना
हो झर झर बहता है हमसे कहता है झरना

आ आज दोनों एक दुसरे के शिकवे गिले दूर कर दें
तू मेरा मजनू मैं तेरी लैला ये बात मशहूर कर दे
मेरी कसम तुझको इनकार तू अब ना करना
हो जिया करे धक धक हवा चले सर सर
झर झर
झर झर बहता है हमसे कहता है झरना
हो झर झर बहता है हमसे कहता है झरना
हो जिया करे धक धक हवा चले सर सर

झर झर
हो झर झर बहता है हमसे कहता है ज़रना
हो झर झर बहता है हमसे कहता है झरना
………………………………………………………………
Jhar jhar behta hai-Ek main aur ek too 1986

Artists: Rubina, Raj Tandon

3 comments:

अमरीकन कालू,  June 1, 2020 at 10:48 PM  

वाह वाह बढ़िया श्रेणियाँ हैं.

कैनेडियन भालू,  June 3, 2020 at 8:30 PM  

हां हां वाकई

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP