Apr 20, 2018

मैं चली मैं चली देखो-पड़ोसन १९६८

लता मंगेशकर और आशा भोंसले के गाये तकरीबन ९० के
आसपास युगल गीत हैं जो हम आपको पहले बतला चुके हैं.
आज सुनते हैं उन्हीं में से एक गीत फिल्म पड़ोसन से. ढेर
सारी लड़कियां साइकिल चलते हुए ये गीत गा रही हैं. संगीत
की आवाज़ शायद साइकिल के कल पुर्जों में से आ रही होगी.
जिसे प्लेबैक का कंसेप्ट नहीं मालूम हो वो तो ऐसा ही कुछ
सोचेगा ना !

सुनते हैं गीत जिसे राजेंद्र कृष्ण ने लिखा है और इसकी धुन
तैयार की है आर डी बर्मन ने. उम्मीद है इस गाने के बाद
गीत में दिखलाई दे रही कई लड़कियों का फिटनेस लेवल बढ़
गया होगा. इसे कहते हैं कैलोरी जलने वाला गीत.





गीत के बोल:

मैं चली मैं चली देखो प्यार की गली
मुझे रोके न कोई मैं चली मैं चली
मैं चली मैं चली देखो प्यार की गली
मुझे रोके न कोई मैं चली मैं चली
ना ना ना मेरी जां देखो जाना न वहाँ
कोई प्यार का लुटेरा लूटे न मेरी जां
हा हा हा मेरी जां देखो जाना न वहाँ
कोई प्यार का लुटेरा लूटे न मेरी जां
रे बा बा

ये फ़िज़ा ये हवा ये नज़ारे ये समा
अब प्यार न हुआ तो फिर कब होगा
कोई खेल तो नहीं ये है प्यार मेरी जां
तुझे पता भी न चलेगा ये जब होगा
मैं चली मैं चली देखो प्यार की गली
मुझे रोके न कोई मैं चली मैं चली
रे बा बा ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
रे बा बा ला ला ला ला ला

है जवानी ये दीवानी कोई समझाए क्या
कब रोकने से रुकते हैं दीवाने
है जवानी ये दीवानी कोई समझाए क्या
कब रोकने से रुकते हैं दीवाने
तू है अभी नादान ज़रा सोच मेरी जान
रोज आते नहीं दिन ऐसे मस्ताने
ना ना ना मेरी जां देखो जाना न वहाँ
कोई प्यार का लुटेरा लूटे न मेरी जां
हा हा हा मेरी जां देखो जाना न वहाँ
कोई प्यार का लुटेरा लूटे न मेरी जां
रे बा बा ला ला ला ला ला

कहीं आँख न मिले कहीं दिल न लगा
तो प्यार का ज़माना किस काम आया
तो ये रुत ये घटा बोलो सोचेगी क्या
जो किसी का तो होंठों पे नाम आया
मैं चली मैं चली देखो प्यार की गली
मुझे रोके न कोई मैं चली मैं चली
ना ना ना मेरी जां देखो जाना न वहाँ
कोई प्यार का लुटेरा लूटे न मेरी जां
रे बा बा ला ला ला ला ला
....................................................................
Main chali main chali dekho-Padosan 1968

Artists: Saira Bano

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP