May 29, 2018

धीरे धीरे ज़रा ज़रा-अगर तुम न होते १९८३

आशा भोंसले का गाया एक गाना सुनते हैं सन १९८३ की
फिल्म अगर तुम न होते से.गुलशन बावरा की रचना है और
आर डी बर्मन का संगीत. इस फिल्म के सारे गीत लोकप्रिय
हुए थे.

आशा भोंसले से सेडक्टिव सोंग्स बहुतेरे गाये हैं. ये खूबी अन्य
गायिकाओं में नहीं थी उस ज़माने की. प्रस्तुत गीत के रचयिता
गुलशन बावरा हैं. फिल्म के बारे में पिछली कुछ पोस्ट में
हमने चर्चा की है उन पर नज़र ज़रूर डालियेगा.




गीत के बोल:

ओ धीरे-धीरे ज़रा-ज़रा
जान-ए-जानां होने लगा
तेरी मीठी बातों पे यकीं
धीरे-धीरे ज़रा-ज़रा
जान-ए-जानां होने लगा
तेरी मीठी बातों पे यकीं

कल तक मेरा दिल न माना
तू क्या है ये आज ही जाना
अब दिल पिघलने लगा
तूने छेड़ा तार ऐसा
जान-ए-जानां होने लगा
तेरी मीठी बातों पे यकीं

अब जी भर के प्यार करेंगे
संग जियेंगे संग मरेंगे
ये फ़ैसला कर लिया
कभी-कभी ज़रा-ज़रा
जान-ए-जानां मुझे हुआ
तेरी मीठी बातों पे यकीं
अभी-अभी पूरा-पूरा
जान-ए-जानां हो ही गया
तेरी मीठी बातों पे यकीं

धीरे-धीरे ज़रा-ज़रा
जान-ए-जानां होने लगा
तेरी मीठी बातों पे यकीं
……………………………………………….
Dheere dheere zara zara-Agar tum na hote 1983

Artists: Raj Babbar, Rekha

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP