May 20, 2018

मै केसर कस्तूरी-छोटे सरकार १९७३

कृष्ण कल्ले एक गायिका हैं जिन्हें ७० और ८० के दशक में
कई फ़िल्मी गाने गाने का सुभाग्य प्राप्त हुआ. वैसे तो काले पीले
युग(ब्लेक एंड व्हाट का ज़माना) में भी उन्होंने कुछ गीत गाये
मदर सबसे ज्यादा काम उन्हें ७० के दशक में ही मिला.

लता मंगेशकर और आशा भोंसले के मौजूद रहते दूसरी गायिकाओं
को काम कम मिला करता था. उनकी अनुपलब्धता और व्यस्तता
के चलते भी कई बार दूसरी गायिकाओं को गाने मिले.

सुनते हैं छोटे सरकार से एक गीत जिसकी पहली पंक्ति में ही
केसर और कस्तूरी घुले हुए हैं. राजेंद्र कृष्ण ने इस गीत को लिखा
है और इसका संगीत शंकर जयकिशन की देन है. गीत हेलन पर
फिल्माया गया है.



गीत के बोल:

ला ला रा ला रा ला रा रा रा
मै केसर कस्तूरी मेरी सूरत के दीवानों
मेरी रंगत पर न जाओ मेरी खुशबू तो पहचानो
मै केसर कस्तूरी मेरी सूरत के दीवानों
मेरी रंगत पर न जाओ मेरी खुशबू तो पहचानो
मै केसर कस्तूरी

कहाँ कहाँ से आ जाते हैं रात के राही रंग ज़माने
जीते जिनकी भूल की ठोकर रोज की ताज़ा ठोकर खाने
कुछ जाने कुछ पहचाने और कुछ इनमें अनजाने
कुछ जाने कुछ पहचाने और कुछ इनमें अनजाने

मै केसर कस्तूरी मेरी सूरत के दीवानों
मेरी रंगत पर न जाओ मेरी खुशबू तो पहचानो
मै केसर कस्तूरी

आँख में झूठी रंगीनी है जीवन सबका फीका फीका
हर माथे पर लगा हुआ है गम के चन्दन का एक टीका
अपना अपना दर्द छुपाये चलते फिरते ये साये
अपना अपना दर्द छुपाये चलते फिरते ये साये

मै केसर कस्तूरी मेरी सूरत के दीवानों
मेरी रंगत पर न जाओ मेरी खुशबू तो पहचानो
मै केसर कस्तूरी

कदम कदम पर जिनके पीछे मायूसी के लगे है पहरे
हाथ मे लेकर वो पैमाने देख रहे हैं ख्वाब सुनहरे
पागल मन को यूँ बहलाए कदम कदम पर धोखा खायें
पागल मन को यूँ बहलाए कदम कदम पर धोखा खायें

मै केसर कस्तूरी मेरी सूरत के दीवानों
मेरी रंगत पर न जाओ मेरी खुशबू तो पहचानो
मै केसर कस्तूरी मेरी सूरत के दीवानों
मेरी रंगत पर न जाओ मेरी खुशबू तो पहचानो
मै केसर कस्तूरी
.............................................................................
Main kesar kasturi-Chhote sarkar 1973

Artist: Helen

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP