May 2, 2018

सपना बन साजन आये-शोखियाँ १९५१

सन १९५१ की फिल्म शोखियाँ केदार शर्मा निर्देशित फिल्म है.
इस फिल्म के गीत श्रवणीय हैं . जमाल सेन की ये धुनें
अपने समकालीन संगीतकारों की धुनों से कहीं कम नहीं हैं.

प्रस्तुत गीत को सुन कर ही आप अंदाजा लगा लेंगे इसकी
गुणवत्ता का. बोल केदार शर्मा ने लिखे हैं और वे अपने समय
के एक अच्छे गीतकार थे. गीत लता मंगेशकर ने गाया है.
क्लिप में आपको सुरैया चंवर ढुलाते नज़र आएँगी.




गीत के बोल:

सोई कलियाँ आ आ आ आ
हँस पड़ी झुके लाज से नैन
वीणा की झंकार में तड़पन लागे बैन

सपना बन साजन आये
सपना बन साजन आये
हम देख देख मुस्कायें
हम देख देख मुस्कायें
ये नैना भर आये शरमाये
सपना बन साजन आये
सपना बन साजन

बिछ गये बादल बन कर चादर
बिछ गये बादल बन कर चादर
इन्द्रधनुष पे हमने जा कर
झूले खूब झुलाये
झूले खूब झुलाये

ये नैना भर आये शरमाये
सपना बन साजन आये
नीलगगन के सुन्दर तारे
नीलगगन के सुन्दर तारे
चुन लिये फूल समझ अति न्यारे
चुन लिये फूल समझ अति न्यारे
झोली में भर लाये
झोली में भर लाये

ये नैना भर आये शरमाये
सपना बन साजन आये

मस्त पवन थी हम थे अकेले
मस्त पवन थी हम थे अकेले
हिल मिल कर बरखा संग खेले
हिल मिल कर बरखा संग खेले
फूले नहीं समाये
हम फूले नहीं समाये

ये नैना भर आये शरमाये
सपना बन साजन आये
सपना बन साजन आये
............................................................
Sapna ban saajan aaye-Sokiyan 1951

Artist: Supriya, Premnath, Suraiya

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP